Boy Head Reattached Surgery: इजराइली डॉक्टरों ने एक 12 साल के लड़के की आनोखी सर्जरी को अंजाम दिया है जिसे चमत्कार कहा जा रहा है. द टाइम्स ऑफ इजराइल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक 12 साल का सुलेमान हसन साइकिल चलाते समय एक कार की चपेट में आया गया. इस दौरान सुलेमान का सिर लगभग उसके धड़ से अलग हो गया था, लेकिन कार एक्सीडेंट के तुरंत बाद मरीज को हवाई जहाज से हादासाह मेडिकल सेंटर ले जाया गया. इस दौरान सुलेमान हसन की आपतकालीन सर्जरी की गई और इस नामुमकिन से दिखने वाले केस में डॉक्टरों को सफलता मिली. डॉक्टरों के अनुसार लड़के का सिर उसकी गर्दन से लगभग पूरी तरह से अलग हो गया था, जिसका ठीक होना नामुमकिन लग रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिंदा बचने के सिर्फ 50 फीसदी चांस


कार एक्सीडेंट का शिकार हुए सुलेमान हसन को ठीक होने में महीनों का वक्त लग गया. सुलेमान हसन की निगरानी करने वाले आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. ओहद इनाव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुलेमान के ऑपरेशन में कई घंटे लग गए. इस दौरान शरीर के क्षतिग्रस्त हिस्से में नई प्लेटें और फिक्सेशन लगाए गए. इस ऑपरेशन में शामिल पूरी टीम के अथक प्रयासों से सुलेमान को नई जिंदगी मिली है. डॉक्टर ने ये भी बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान लड़के के जिंदा बचने के केवल 50 फीसदी ही चांस थे.


डॉक्टरों की निगरानी में रहेगा सुलेमान


आपको बता दें कि डॉक्टरों ने इस केस को जुलाई तक सार्वजनिक नहीं किया था. सुलेमान हसन को हाल ही में सर्वाइकल स्प्लिंट के कारण अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी लेकिन सुलेमान इस दौरान भी डॉक्टरों की निगरानी में रहेगा. डॉक्टर भी सुलेमान की रिकवरी को किसी चमत्कार की तरह मानते हैं. ऑपरेशन में आई दिक्कतों पर बात करते हुए डॉक्टरों ने कहा कि एक वयस्क की अपेक्षा बच्चे का सिर अधिक संवेदनशील होता है. इस लिए सर्जरी को विशेष डॉक्टरों की मौजूदगी में किया गया. बता दें कि सुलेमान हसन अपने पिता के इकलौते बेटे हैं. बेटे को दोबारा जिंदगी मिलने के बाद पिता ने डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया.