Sex Scandal: डोनाल्ड ट्रंप पर लगे हैं कौन से 34 आरोप? 5 पॉइंट में समझिए पोर्न स्टार को पैसे देने का पूरा मामला
Donald trump sex scandal case: पॉर्न स्टार के साथ सेक्स स्कैंडल में फंसे ट्रंप पर इसी एक मामले में 34 आरोप लगे हैं. आइए बताते हैं आपको कोर्ट में चले ट्रायल की पूरी कहानी
Porn Star Sex scandal case: सुपरपावर अमेरिका भी गजब देश है. वहां का समाज और डेमोक्रेसी इतनी लिबरल है कि आप अंजादा भी नहीं लगा सकते. वहां एक गंभीर मामले में आरोपी के दोषी साबित होने के बावजूद इसलिए सजा नहीं सुनाई जा रही है कि उससे चुनाव पर असर पड़ सकता है. बात पोर्न स्टार केस में दोषी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जिन्हे मैनहट्टन की अदालत ने बड़ी राहत दी है. अब उन्हें राष्ट्रपति चुनाव के बाद सजा सुनाई जाएगी. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक पॉर्न स्टार सेक्स स्कैंडल मामले (porn star sex scandal case) की सुनवाई कर रहे जज ने कहा कि ट्रंप की सजा का ऐलान अब 26 नवंबर को होगा.
ट्रंप पर 34 आरोप
ट्रंप एक बेबाक, दबंग और गुस्सैल शख्स हैं. सड़क से लेकर संसद तक, दुनिया ने उनका गुस्सा देखा है. 4 साल पहले जब चुनाव हारे थे, तो नतीजा स्वीकारने से ही मना कर दिया था. उनके समर्थकों ने तो संसद पर ही कब्जा कर लिया था. बिजनेस, पॉलिटिक्स और ज्युडिशियरी हर जगह उनका दखल रहा है. एक बार जेल गए थे, तो कैदियों की तरह फोटो खिंचा कर आधे घंटे में लौट आए थे. पॉर्न स्टार केस की बात करें तो उसमें ट्रंप 34 आरोपों का सामना कर रहे हैं.
पॉर्न स्टार फंडिग मामले से इतर ट्रंप कई गंभीर मुकदमों का सामना कर रहे हैं. जिसमें गलत बिजनेस रिकॉर्ड दिखाने से लेकर देश की सुरक्षा को खतरे में डालने, गोपनीय दस्तावेजों को घर ले जाने. संसद को बंधक बनाने, चुनाव की प्रक्रिया प्रभावित करने और रूस के दखल को इग्नोर करने के आरोप शामिल हैं. यहां हम जिस मामले की आपको पूरी गहराई से जानकारी दे रहे हैं, वो पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को मुंह बंद रखने के लिए करोड़ों रुपए देने से जुडा है.
एडल्ट पॉर्न स्टार को पैसे क्यों दिए? पांच प्वाइंट में समझिए पूरा मामला
1. कैसे हुई शुरुआत:- पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स और ट्रंप का आमना सामना करीब 20 साल पहले हुआ था. तब ट्रंप ने राजनीति में आने के लिए सोचा भी नहीं होगा. बेहद खूबसूरत एडल्ट स्टार का करियर पीक पर था. ट्रंप से स्टॉर्मी पहली बार मिली थीं तो वो 27 की थीं और ट्रंप जीवन के 60 बसंत देख चुके थे.
2. 'फुल डिस्क्लोजर':- स्टॉर्मी ने अपनी किताब 'फुल डिस्क्लोजर' में ट्रंप के साथ अपने संबंधों का विस्तार से वर्णन किया है. अपनी मुलाकात के बारे में वो लिखती हैं- 'हम पहली बार एक गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान मिले थे. जब मैं उनसे मिली थी तब उनकी तीसरी पत्नी मेलेनिया प्रेगनेंट थीं, उसी दौरान उन्होंने अपने बेटे बैरन को जन्म दिया था.
3. कैसे शुरू हुआ अफेयर:- स्टॉर्मी ने अपने और ट्रंप के नाजायज रिश्तों के बारे में मीडिया से लेकर कोर्ट रूम तक सबको सबकुछ बताया. उन्होंने कहा, 'ट्रंप ने बॉडीगार्ड्स के जरिए मुझे हवेली पर बुलाया था'. कैमरे के सामने उन्होंने ट्रंप के साथ बने संबंधों और उनकी शारीरिक बनावट के बारे में भी बताया था. अपनी किताब में तो उन्होंने डिनर की टेबल से ट्रंप के बेडरूम तक पहुंचने का पूरा किस्सा लिखा है.
4. चुप रहने के लिए दिए पैसे:- 2016 में राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले ट्रंप ने स्टॉर्मी को मुंह बंद रखने के लिए पैसे दिए थे. उनके वकील ने ट्रंप के कहने पर पोर्न स्टार को 1 करोड़ से ज्यादा कैश देने की बात स्वीकार की थी.
5. वाल स्ट्रीट जर्नल ने छापी रिपोर्ट:- ट्रंप की ओर से स्टॉर्मी को दिए गए पैसों की एक-एक पेमेंट का खुलासा 6 साल पहले स्ट्रीट जर्नल ने अपनी एक रिपोर्ट में किया था. उसी रिपोर्ट के आधार पर ट्रंप के खिलाफ क्रिमिनल केस चलाने का फैसला हुआ था. वो दोषी करार दिए जा चुके हैं.
स्टॉर्मी ने सुनाई थी आपबीती
एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने न्यूयॉर्क कोर्ट को बताया, ' मुझे डिनर पर इनवाइट किया गया था. मैं सुइट के वाशरूम में गई थी. जब मैंने बाहर आने के लिए बाथरूम का दरवाजा खोला, तो मिस्टर ट्रंप वहां आ चुके थे. वो सिर्फ बरमूडा और टी-शर्ट में थे. वो बेड पर मेरा इंतजार कर रहे थे. मैं इससे चौंक भी गई थी, क्योंकि मैं सिर्फ डिनर के बारे में जानती थी. उन्होंने मुझे अपनी ओर खींचा. संबंध बनाने के दौरान कंडोम का भी यूज नहीं किया. जब मैं जाने लगी तो उन्होंने मुझे मुझे हनीबंच कहते हुए जल्द मिलने का वादा किया था.'