बाप रे! समंदर में इस जगह रखा है 5000 टन सोना-चांदी, एक पुर्तगाली ने खोजा `महा खजाना`
Treasure under sea in Portugal: दुनिया में कई छिपे हुए खजाने हैं और पुरातत्वविदों से लेकर खजाना ढूंढने वाले ट्रेजर हंटर तक उन्हें खोजने में जुटे रहते हैं. पुर्तगाल के एक पुरातत्वविद ने समुद्र के अंदर छिपे एक बड़े खजाने का पता लगाया है.
Portuguese Treasure: पुर्तगाल के एक पुरातत्वविद एलेक्जेंडर मॉन्टीरो ने बहुत बड़े खजाने का पता लगाया है. उनका कहना है कि समंदर के अंदर एक बहुत बड़ा खजाना छिपा है. जिसमें 5000 टन से ज्यादा सोना-चांदी हो सकता है. यह खजाना 435 साल से समंदर में डूबा हुआ है. समुद्र के पानी की गहराइयों में छिपा यह खजाना पुर्तगाल के पास के समंदर में है.
एक-एक जहाज में 20 टन से ज्यादा सोना-चांदी
आर्कियोलॉजिस्ट एलेक्जेंडर मॉन्टीरो ने दावा किया है कि पुर्तगाल के आसपास के समंदर में 250 जहाज डूबे पड़े हैं. जिनमें खजाना भरा पड़ा है. इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया है कि एक जहाज पर कम से कम 22 टन सोना और चांदी होगा. मॉन्टीरो का कहना है कि ये खजाना जिसे मिलेगा वो दुनिया का सबसे अमीर आदमी बन सकता है.
यह भी पढ़ें: करारा जवाब देंगे... पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक से बौखलाया तालिबान, अफगानिस्तान में जमे इस आतंकी संगठन की पूरी कहानी
बनाया खास डेटाबेस
1589 में लिस्बन के दक्षिण में एक स्पैनिश गैलियोन जहाज ट्रोजन प्रायद्वीप के पास डूबा था. मॉन्टीरो के मुताबिक इस जहाज में 22 टन सोना और चांदी हो सकता है. मॉन्टीरो का कहना है कि उन्होंने एक खास तरह का डेटाबेस बनाया है. जिसमें उन्होंने ऐसे करीब ढाई सौ जहाजों के बारे में लिखा है जो मदीरा, अजोर्स और देश के अन्य इलाकों में जहां-तहां डूबे हैं. साथ ही इन जहाजों में भारी-भरकम खजाने हैं. ये सभी जहाज 16वीं सदी से लेकर अब तक के दौरान डूबे हैं. मॉन्टीरो के अनुसार पुर्तगाल के आसपास करीब साढ़े 8 हजार से ज्यादा जहाज डूबे हैं.
यह भी पढ़ें: बेहद मॉडर्न हैं पैगंबर के वंशज की रानी, शरणार्थी बनकर आईं थीं देश, अब जाने की कगार पर इनकी सत्ता
पुर्तगाल के पास नहीं है सुविधाएं
दुर्भाग्य की बात यह है कि पुर्तगाल के पास इन खजानों को सुरक्षित रखने और संभालने की सुविधाएं नहीं हैं. ऐसे में इन खजानों को लूटने वाले लोग समंदर के अंदर ही अंदर खजाना लेकर जा सकते हैं. पुर्तगाल के पास उन्हें रोकने का कोई इंतजाम नहीं है. इससे ऑर्कियोलॉजिस्ट चिंता में हैं. उनका मानना है कि इन जहाजों को जल्द खोजकर उनके खजानों को सुरक्षित कर लेना चाहिए.