Nepal News: नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने फ्रेंच सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज को रिहा करने का आदेश दिया है. शोभराज को उम्र के आधार पर रिहा कर दिया गया है. वह हत्या के आरोप में 2003 से नेपाली जेल में बंद है. अदालत ने रिहाई के 15 दिनों के भीतर उसके निर्वासन का भी आदेश दिया. जुर्म की दुनिया में ‘बिकनी किलर’ और ‘सीरियल किलर’ के नाम से मशूहर  शोभराज पर भारत, थाईलैंड, तुर्की और ईरान में 20 से अधिक लोगों की हत्या करने का आरोप है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय पिता और वियतनामी मां की संतान शोभराज पर 1975 में नेपाल में प्रवेश करने के लिए एक नकली पासपोर्ट का उपयोग करने और दो पर्यटकों-  अमेरिकी नागरिक कोनी जो बोरोनज़िच और उसकी प्रेमिका कनाडाई लॉरेंट कैरिएर की हत्या करने का आरोप लगा.


2003 में हुआ था गिरफ्तार
1 सितंबर, 2003 को एक समाचार पत्र द्वारा उनकी तस्वीर प्रकाशित करने के बाद शोभराज को नेपाल में एक कैसीनो के बाहर देखा गया था. उनकी गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने उनके खिलाफ 1975 में काठमांडू और भक्तपुर में दंपति की हत्या के आरोप में हत्या के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए.


वह काठमांडू की सेंट्रल जेल में 21 साल की कैद काट रहा है. उसे अमेरिकी नागरिक की हत्या के लिए 20 साल और फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल करने के लिए एक साल की सजा सुनाई गई थी.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं