सदी का सबसे लंबा चंद्रगहण पड़ेगा जुलाई में, जानिए कैसा दिखेगा चांद
इस बार चंद्रग्रहण 27 जुलाई को पड़ेगा, जो 21वीं सदी का सबसे लंबा और पूर्ण चंद्रग्रहण होगा.
नई दिल्ली: इस बार चंद्रग्रहण 27 जुलाई को पड़ेगा, जो 21वीं सदी का सबसे लंबा और पूर्ण चंद्रग्रहण होगा. आषाढ़ मास की पूर्णिमा को खग्रास चंद्रग्रहण होगा. यह चंद्र ग्रहण 1 घंटा 43 मिनट तक रहेगा और यह भारत, दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका, पश्चिम एशिया, आस्ट्रेलिया और यूरोप में दिखेगा. इससे पहले 31 जनवरी 2018 को पहला चंद्रग्रहण लगा था. जुलाई के चंद्रग्रहण के लिए कहा जा रहा है कि यह 'ब्लडमून' होगा. जनवरी में विभिन्न देश के लोगों को 'ब्लडमून', 'सुपरमून' और 'ब्लूमून' की एक दुर्लभ खगोलीय घटना देखने को मिली थी.
क्या होता है सूपरमून?
सुपरमून एक आकाशीय घटना है. इसमें चंद्रमा अपनी कक्षा में धरती के सबसे नजदीक होता है और पूर्ण चंद्रमा को साफ देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें : सूरज के मुखड़े पर बिंदिया की तरह चमकेगा बुध ग्रह
क्या होता है ब्लड मून?
चंद्रमा माहिने में दो बार पूरा दिखता है. जब दूसरी बार चंद्रमा दिखता है तो उसे ब्लू मून कहते हैं. वहीं चंद्र ग्रहण के दौरान पृथ्वी की छाया की वजह से धरती से चांद काला दिखाई देता है. इसी चंद्रग्रहण के दौरान कुछ सेकंड के लिए चंद्रमा पूरी तरह लाल भी दिखाई देगा. इसे ब्लड मून कहते हैं.
यह भी पढ़ें : 100 साल बाद बना सूर्यग्रहण ये संयोग, नासा ने VIDEO से समझाया क्यों है खास
बताया जाता है कि जब सूर्य की रोशनी स्कैटर होकर चंद्रमा तक पहुंचती है तो परावर्तन के नियम के अनुसार हमें कोई भी वस्तु उस रंग की दिखती है जिससे प्रकाश की किरणें टकरा कर हमारी आंखों तक पहुंचती हैं. यही कारण है हमें चंद्रमा लाल दिखता है और इसी को ब्लड मून कहते हैं.
यह भी पढ़ें : ...जब दिखेगा सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा की लुकाछिपी का अनूठा नजारा
क्या होता है चंद्रग्रहण?
चंद्रग्रहण के दौरान पृथ्वी, सूर्य व चन्द्रमा के बीच आ जाती है और पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ती है. चंद्र ग्रहण तब होता है जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी इस प्रकार आ जाती है कि पृथ्वी की छाया से चंद्रमा का पूरा या आंशिक भाग ढक जाता है. इस स्थिति में पृथ्वी सूर्य की किरणों के चंद्रमा तक पहुंचने में रोक लगा देती है. इसके बाद पृथ्वी के उस हिस्से में चंद्र ग्रहण नजर आता है.