Bomb Cyclone Storm in USA: बम चक्रवात ने अमेरिकियों की छुट्टियों का मजा किरकिरा कर दिया. शनिवार को अमेरिका में जमकर बर्फबारी और बारिश हुई. करीब 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आए चक्रवाती तूफान ने हर ओर हाहाकार मचा दिया. अमेरिका के पश्चिमी तट पर बम नामक चक्रवात से खूब तबाही हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: अब पटरी पर आए ट्रूडो, निज्‍जर मामले में वापस लिए आरोप, बताया असली 'अपराधी' कौन?


बिजली गुल, सब जगह पानी-पानी, 2 की मौत  


बम तूफान के कारण लाखों घरों की बिजली गुल हो गई. करोड़ों लोग प्रभावित हुए हैं. तूफान में आई तबाही ने 2 लोगों की जान लीं. चक्रवात बम की वजह से वाशिंगटन से लेकर कैलिफोर्निया तक आंधी-पानी का मंजर है. लोगों का घरों से निकला मुश्किल हो गया है. जान बचाने के लिए लोग घरों में दुबके हुए हैं.


यह भी पढ़ें: अपने सुप्रीम लीडर खामेनेई को लेकर क्‍या छिपा रहा है ईरान? पूरी दुनिया लगा रही अटकलें


हवा की डरावनी रफ्तार, सड़क पर बाढ़


शक्तिशाली तूफान बम के कारण हवा की रफ्तार डरावनी है. वहीं तेज बारिश की वजह से सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात हैं. बम तूफान ने इस वीकेंड पर संयुक्त राज्य अमेरिका के पश्चिमी तट पर तबाही मचाई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, तूफान मंगलवार को तेजी से ‘बम’ चक्रवात में बदल गया. इसने वाशिंगटन राज्य, ओरेगन और कैलिफोर्निया के कुछ हिस्सों में तूफानी हवाएं, अधिक बारिश और बर्फबारी शुरू कर दी.


वाशिंगटन में ओरेगन में छाया अंधेरा


संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय मौसम सेवा (एनडब्ल्यूएस) ने ओरेगन तट पर 158 और वाशिंगटन राज्य के माउंट रेनियर में 124 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की सूचना दी है. इस तूफान के कारण करीब 6,00,000 घरों में बिजली गुल हो गई.


12 जगह लैंडस्‍लाइड, पेड़ से टकराई ट्रेन


ओरेगन के कुछ इलाकों में तो 20 से 30 सेंटीमीटर तक वर्षा हुई. वहीं, राज्य में मात्र 24 घंटों में लगभग 12 छोटे भूस्खलन होने की सूचना मिली है. इससे पूरे क्षेत्र में परिवहन बुरी तरह से बाधित हुआ. वहीं  वाशिंगटन राज्य में सिएटल के उत्तर में एक ट्रेन गिरे हुए पेड़ से टकरा गई. ट्रेन में 48 यात्री सवार थे. लेकिन राहत की बात यह है कि कोई घायल नहीं हुआ.


राष्ट्रीय मौसम सेवा ने प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों से घर के अंदर रहने और अनावश्यक यात्रा करने से बचने के लिए कहा है.