Booker Prize 2024: ब्रिटिश लेखिका सामंथा हार्वे ने मंगलवार को "ऑर्बिटल" के लिए फिक्शन के लिए बुकर पुरस्कार जीता है. यह एक छोटा, आश्चर्य से भरा उपन्यास है, जो अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर आधारित है. जो पृथ्वी की सुंदरता और नाजुकता पर विचार करता है. ब्रिटिश लेखिका सामंता हार्वे को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर आधारित एक लघु, आश्चर्य से भरे उपन्यास ‘‘ऑर्बिटल’’ के लिए मंगलवार को कथा साहित्य श्रेणी में बुकर पुरस्कार प्रदान किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें कितना मिला ईनाम?
हार्वे को 64,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि दी गयी. उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान लगाए गए लॉकडाउन के समय यह उपन्यास लिखना शुरू किया था. पांच सदस्यीय निर्णायक मंडल की अध्यक्षता करने वाले लेखक और कलाकार एडमंड डी वाल ने इसे एक ‘‘चमत्कारी उपन्यास’’ बताया जो ‘‘हमारी दुनिया को हमारे लिए अचरज भरा और नया बनाता है.’’


कौन हैं सामंथा हार्वे?
इससे पहले चार उपन्यास लिख चुकीं और अनिद्रा के बारे में एक संस्करण लिखने वाली हार्वे 2020 के बाद बुकर पुरस्कार जीतने वाली पहली ब्रिटिश लेखिका हैं. वह 2019 के बाद से बुकर पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला भी हैं. बुकर पुरस्कार की स्थापना 1969 में हुई थी और यह ब्रिटेन या आयरलैंड में मूल रूप से अंग्रेजी में प्रकाशित उपन्यासों के लिए दिया जाता है. पिछले साल आयरलैंड के लेखक पॉल लिंच ने यह पुरस्कार जीता था.


क्या है बुकर प्राइज? (What is Booker Prize) 

बुकर प्राइज एक लिटररी प्राइज है जो हर साल अंग्रेजी भाषा में लिखे गए और यूके या आयरलैंड में पब्लिश हुए सर्वश्रेष्ठ नोवल को दिया जाता है. यह एक हाई-प्रोफाइल साहित्यिक पुरस्कार (Literary Prize) है और यही कारण है कि हर साल दिए जाने वाले इस पुरस्कार का इंतजार लगभग हर बुक लवर यानी पुस्तक प्रेमियों के बीच होता है.

 

बुकर प्राइज का इतिहास (Booker Prize History)

बुकर प्राइज (Booker Prize) की शुरुआत 2005 में मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज के रूप में हुई थी. यह शुरू में एक द्विवार्षिक पुरस्कार था, और इसमें कोई शर्त नहीं थी कि लिटरेचर का कार्य अंग्रेजी के अलावा किसी अन्य भाषा में लिखा जाना चाहिए. मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज के शुरुआती विजेताओं में एलिस मुनरो, लिडिया डेविस और फिलिप रोथ, साथ ही इस्माइल काडारे और लास्ज़लो क्रास्ज़नाहोर्काई जैसे नाम शामिल हैं.