Bird Flu: कनाडा के अंदर इंसानों में पहली बार बर्ड फ्लू का केस मिला है. कनाडा की हेल्थ एजेंसी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि एक किशोर को 9 नवंबर को अस्पताल दाखिल कराया गया था, जिसकी जांच के बाद पता चला कि इसमें बर्ड फ्लू है.
Trending Photos
Bird Flu in Humans: कनाडा में एच5एन1 यानी बर्ड फ्लू का इंसानों में पहला केस मिला है. कनाडा की पब्लिक हेल्थ एजेंसी (पीएचएसी) ने इसकी पुष्टि की है. पीएचएसी ने एक बयान में कहा कि ब्रिटिश कोलंबिया में एक किशोर को 9 नवंबर को अस्पताल में दाखिल कराया गया था और वह एच5 एवियन इन्फ्लूएंजा से संक्रमित पाया गया था. बुधवार को उसके एच5एन1 वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. एजेंसी ने कहा कि जीनोमिक सीक्वेंसिंग के रिजल्ट से पता चला है कि यह वायरस ब्रिटिश कोलंबिया में चल रही पोल्ट्री में एवियन इन्फ्लूएंजा एच5एन1 से संबंधित है.
उन्होंने कहा कि अब तक किसी और इंसान का पता नहीं चला है. यह पता लगाने के लिए जांच जारी रही है कि किशोर कैसे संक्रमित हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में मवेशियों में एच5एन1 का प्रकोप जारी है लेकिन कनाडा में मवेशियों में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है. इसके अलावा दूध के नमूनों में भी बर्ड फ्लू वायरस का कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है. पीएचएसी ने बताया है कि अमेरिका में मवेशियों में पाए गए एच5एन1 वायरस का क्लेड ब्रिटिश कोलंबिया में रिपोर्ट किए गए मानव मामले में पाए गए वायरस से अलग है.
मौजूदा समय में मौजूद सबूतों की बुनियाद पर लोगों में एवियन इन्फ्लूएंजा वायरल का खतरा कम रहता है लेकिन पीएचएसी ने एक बयान में कहा कि संक्रमित जानवरों के संपर्क में नहीं आने वाले लोगों के लिए बर्ड फ्लू संक्रमण का खतरा ज्यादा है.
एच5एन1 एक प्रकार का इन्फ्लुएंजा वायरस है, जिसे आमतौर पर बर्ड फ्लू के नाम से जाना जाता है. यह वायरस अक्सर पक्षियों में पाया जाता है और इन्हें संक्रमित करता है. हालाकि, कुछ मामलों में यह इंसानों में भी फैल सकता है. ज्यादातर यह वायरस जंगली और पालतू दोनों तरह के पक्षियों में तेजी से फैल सकता है. हालांकि इंसानों में संक्रमण कम आम है लेकिन यह गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है और कई मामलों में खतराक भी साबित हो सकता है. एच5एन1 के लक्षणों की बात करें तो वो बेहद आम हैं. इसके लक्षणों में बुखार, खांसी, गले में खराश, मांसपेशियों में दर्द और सांस लेने में तकलीफ शामिल हो सकते हैं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.