VIDEO: पाकिस्तान के चीफ जस्टिस साकिब निसार बोले, `महिला की स्कर्ट जैसा होना चाहिए भाषण`
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस साकिब निसार का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस साकिब निसार का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पत्रकार नायला इनायत (Naila Inayat) ने अपने आधिकारि ट्विटर पेज पर पाकिस्तान के चीफ जस्टिस का एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में साकिब निसार दिख रहे हैं कि वे किसी कार्यक्रम में अपनी बात रखने के लिए माइक के सामने खड़े हैं. इस दौरान उनके हाथों में कुछ पन्ने दिख रहे हैं, जिसमें शायद उनका भाषण लिखा है. माइक के सामने पहुंचते ही पाकिस्तान के चीफ जस्टिस साकिब निसार कहते दिख रहे हैं, 'आप लोग इन पन्नों को देखकर बोर ना हो जाइए, मैं बता दूं कि कोई लंबी चौड़ी स्पीच देने नहीं जा रहा हूं.' साकिब निसार आगे कहते हैं, 'मुझे हमेशा सिखाया गया है कि स्पीच को महिला की स्कर्ट की तरह होना चाहिए. इतनी लंबी भी ना हो कि लोगों की रुचि खत्म हो जाए और इतनी छोटी भी ना हो कि मुख्य हिस्से को ही ना कवर कर पाए.' इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि जी न्यूज नहीं करता है.
पाकिस्तान के चीफ जस्टिस साकिब निसार ने भले ही ये बातें मजाकिया लहजे में कही है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी खिंचाई हो रही है. लोग कह रहे हैं कि किसी देश के चीफ जस्टिस जैसे सम्मानजनक पद पर बैठा शख्स ऐसी ओछी बातें कैसे कह सकता है. कई ट्विटर यूजर इस बयान को महिलाओं के सम्मान से जोड़कर उनपर हमले कर रहे हैं. कुछ लोग ट्विटर पर कह रहे हैं कि चीफ जस्टिस का यह बयान पहले ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने कही थी, उन्होंने इसे दोहराया है. इसलिए उन्हें इसका क्रेडिट देना चाहिए था.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने बच्ची के हत्यारों को पकड़ने के लिए दिए 72 घंटे, कूड़े के ढेर में मिला था शव
पाक PM बनने का ख्वाब देख रहे इमरान खान की तीसरी शादी की अटकलें
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के चीफ इमरान खान एक तरफ जहां प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं, वहीं उनकी तीसरी बार शादी करने की अटकलें तेज है. पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने एक महिला के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा था जो आध्यात्मिक प्रशिक्षक हैं, लेकिन उन्होंने इस रिपोर्ट से इनकार किया कि उन्होंने गुपचुप तरीके से उससे निकाह किया है. क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि उन्होंने बुशरा मेनका से शादी का प्रस्ताव रखा था जिन्होंने उनसे ‘इस संबंध में अपने परिवार और अपने बच्चों से बातचीत के बाद अंतिम फैसला करने के लिए समय मांगा है.
बुशरा मनेका एक आध्यात्मिक गुरु हैं. 40 साल की बुशरा वट्टू कबीले से प्रभावित हैं. उनकी पहली शादी खबर फरीद मनेका से हुई थी, जो इस्लामाबाद में सीनियर कस्टम ऑफिसर थे. बुशरा मूल रूप से दक्षिणी पंजाब से हैं. बुशरा के पांच बच्चे हैं. इनमें दो लड़के और तीन लड़कियां हैं.
इमरान की पार्टी के अनुसार, ‘यह देखना दुखद है कि बहुत ही निजी और संवेदनशील मामले को गलत तरीके से पेश किया गया जिससे लोगों में अटकलबाजी का दौर शुरू हो गया. इससे विशेषकर मेनका के बच्चों पर और खान पर दबाव बन गया जिन्हें मीडिया से इस तरह के निजी मुद्दे के बारे में पता चला. अगर मेनका यह शादी का प्रस्ताव स्वीकार लेंगी तो खान उचित तरीके से सार्वजनिक रूप से इसकी घोषणा कर देंगे. तब तक मीडिया से अनुरोध है कि दोनों परिवारों को विशेषकर बच्चों को निजता दी जाए.’