बीजिंग: चीन के पूर्वी जिआंग्शू प्रांत में रविवार (16 जुलाई) को दो मंजिला रिहायशी मकान में आग लगने से 22 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने बताया कि आग चांग्शु शहर के यूशान नगर स्थित एक मकान में सुबह करीब साढ़े चार बजे आग लग गई. दुर्घटना में घायल तीन लोगों की जान को कोई खतरा नहीं है.



चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने पुलिस के हवाले से बताया कि आगजनी में कथित संलिप्तता के लिए जियांग उपनाम वाले एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस बारे में और कोई सूचना नहीं दी.


खबर में कहा गया है कि पीड़ितों के परिवारों को विधिक एवं मानसिक सहयोग के लिए कुल 24 आपदा राहत टीमों का गठन किया गया है. मामले की आगे की जांच जारी है.