नई दिल्ली: चीन अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है. चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में बुधवार को एक बार फिर कश्मीर मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की है. चीन की मांग को यूएनएससी में को स्वीकार भी कर लिया गया है. हालांकि, फ्रांस ने चीन के इस कदम का विरोध किया है. फ्रांसीसी का कहना है कि यह मुद्दा द्विपक्षीय स्तर पर सुलझाया जाना चाहिए. भारत इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चीन के मंसूबे नाकाम होने की पूरी संभावना है क्योंकि यूएनएससी के कई सदस्य देश इस प्रस्ताव के विरोध में हैं. अफ्रीकी देशों से संबंधित मसलों पर चर्चा के लिए बंद कमरे पर चर्चा बुलाई गई है. इसी बीच चीन ने अनुरोध किया कि कश्मीर पर चर्चा की जाए.  सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा परिषद के सदस्य फ्रांस ने चीन के इस कदम का पुरजोर विरोध किया है. पिछले महीने, फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन और रूस ने चीन के कश्मीर मुद्दे पर चर्चा के कदम को खारिज कर दिया था.