नई दिल्ली: चीन (China) ने गुरुवार को कहा कि वह किसी भी 'अनुचित मुकदमे' को स्वीकार नहीं करेगा और न ही कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandem) से निपटने को लेकर अमेरिका के मुआवजे की मांग को ही मानेगा. चीन ने चेतावनी दी कि अगर अमेरिका घातक वायरस के प्रसार के लिए चीन को दोषी ठहराते हुए कोई कानून पारित करता है या कानूनी मुकदमा करता है तो जवाबी कार्रवाई की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चीन की संसद के प्रवक्ता झांग येसुई ने शुक्रवार के वार्षिक सत्र से पहले मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि ये आरोप पूरी तरह से निराधार हैं और अंतरराष्ट्रीय कानून और बुनियादी मानदंडों के खिलाफ हैं.


उन्होंने कहा- 'अपनी समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए दूसरों को दोषी ठहराने की कोशिश करना कोई जिम्मेदारी वाली बात नहीं है. और न ही ये नैतिकता है. हम चीन के लिए अनुचित मुकदमे या मुआवजे की मांग को स्वीकार नहीं करेंगे.'


ये भी पढ़ें: कोरोना से बचने का उपाय! इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए खास सब्जियां 'बना' रहा है उत्तर कोरिया


झांग ने कहा कि कोविड​​-19 की शुरुआत के बाद से ही इस बीमारी पर नियंत्रण पाने के लिए चीन ने एक बेहद मुश्किल लड़ाई लड़ी और बहुत कुछ खोया है.


झांग ने कहा कि हालिया रिपोर्ट बताती हैं कि COVID-19 दुनिया के विभिन्न हिस्सों में उत्पन्न हुआ और शुरुआती मामले पकड़ में आए और उसके बाद बीमारी समय के साथ फालती गई.


झांग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की COVID-19 के बाद वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को चीन से दूर रखने की धमकी को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह सिर्फ एक देश के द्वारा नहीं किया जा सकता. वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला दुनिया भर के व्यवसायों के व्यवहार और विकल्पों पर निर्भर करती है.


ये भी देखें-