China News: अमेरिका ने 29 से 30 मार्च को तथाकथित दूसरी लोकतंत्र शिखर बैठक आयोजित की थी. इसके प्रति चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि इस शिखर बैठक से विश्व ने अधिक साफ देखा है कि अमेरिका लोकतंत्र सवाल पर दोहरा मापदंड अपनाता है. इस बयान के बाद राजनीतिक गलियाराें में हलचल तेज हाे गई है. लाेग इसके अलग-अलग कायास लगा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विभिन्न देशों को रेखांकित करना है


प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका में आयोजित तथाकथित दूसरी लोकतंत्र शिखर बैठक का तात्पर्य अमेरिका के मापदंड के मुताबिक विभिन्न देशों को रेखांकित करना और अमेरिका के हित के मुताबिक विभिन्न देशों को हस्तक्षेप करना है. उसका उद्देश्य लोकतंत्र के नाम पर विश्व में विभाजन करना है. राजनीति और प्रभुत्व की सुरक्षा के लिए सेवा करना है. प्रवक्ता ने आराेप लगाया कि अमेरिकी कार्रवाइयों ने लोकतंत्र की सच्ची भावना, अंतरराष्ट्रीय संबंधों के लोकतांत्रिकरण की धारा और यूएन चार्टर के सिद्धांतों का गंभीर उल्लंघन किया है, जो विभिन्न चुनौतियों के निपटारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की एकता के प्रतिकूल है. इस शिखर बैठक से अमेरिका की घमंडी, दुराग्रह, स्वार्थ और प्रभुत्व जाहिर हुआ है. अमेरिका काे ऐसा कतई नहीं करना चाहिए था. उनकी ये मंशा सहीं जाहिर नहीं हाे रही है. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे