ताईपेई : ताइवान के एक वाटर पार्क में करीब 500 लोगों को झुलसाने वाली आग के कारणों का पता लगा रहे जांचकर्ताओं ने आज अपनी जांच में इसके पीछे सिगरेट या स्पार्क होने के अंदेशे पर ध्यान केंद्रित किया। इस घटना में पार्क में एक पार्टी के दौरान मंच से रंगीन पाउडर का छिड़काव किया गया था और इस पाउडर ने आग पकड़ ली थी।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्थानीय मीडिया के अनुसार 400 से ज्यादा लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 200 की हालत बहुत गंभीर है। आठ को जीवन आघाती घाव हुए हैं। पुलिस ने फारमोसा फन कोस्ट थीम पार्क में शनिवार की पार्टी के आयोजकों पर आपराधिक आरोप लगाने की अनुशंसा की है। साथ में दो तकनीकी कर्मियों पर भी आरोप लगाए जाने की अनुशंसा पुलिस ने की है।


न्यू ताइपेई सिटी के खबर विभाग के प्रमुख लिन चिह यू ने बताया, वहां क्या हुआ यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन वहां बहुत से लोग धूम्रपान कर रहे थे और मौसम गर्म था। पार्टी से पहले ताइपेई में तापमान लगभग 36 डिग्री सेल्सियस था।