Christmas Gift: ऐसा गिफ्ट मिले तो माथा ही पकड़ लेंगे, क्रिसमस बोनस के नाम पर कंपनी ने पकड़ाए उबले आलू
Chirstmas Bonus News: क्या आपको कभी गिफ्ट में टैक्स वाले उबले आलू मिले हैं. इस सवाल के जवाब में कहेंगे ऐसा भद्दा मजाक कौन करेगा. लेकिन यह सच है.एक महिला कर्मचारी को उसकी कंपनी ने ऐसा ही गिफ्ट दिया. महिला कर्मचारी का कहना है कि क्या उसकी जगह कोई काम करने को तैयार है क्योंकि अब वो नौकरी छोड़ना चाहती है.
Christmas Gift News: आमतौर पर किसी फंक्शन या खास मौके पर गिफ्ट लेने देने की परंपरा है, लोग एक दूसरे को कीमती गिफ्ट देते हैं. लेकिन अगर गिफ्ट में उबले हुए आलू मिले तो माथा ही पकड़ लेंगे. अब आप हैरान होंगे कि आखिर किसने गिफ्ट में उबले आलू दिए. अमांडा बी नाम की एक महिला कर्मचारी बताती हैं कि क्रिसमस पर उनकी कंपनी गिफ्ट दे रही थी. उन्हें भी शानदार पैकेट में गिफ्ट मिला. लेकिन जब उसने पैक को खोलकर देखा तो लगा कि कंपनी ने उनके साथ कितना भद्दा मजाक किया है.
अमाडा ने 'एक्स' पर क्या लिखा
एक्स पर अमाडा लिखती है कि उसका काम क्रिसमस बोनस के रूप में आलू बार बनाना है.लेकिन उसे वास्तव में बोनस के रूप में आलू मिल रहा है. वो उपहार अपने आप में दुख देने वाला था. अमांडा ने बताया कि उसकी कंपनी बोनस पर भी कर लगाने की योजना बना रही थी क्योंकि आलू की कीमत 15 डॉलर थी. इसलिए इस पर हमारे अगले चेक पर कर लगाया जाएगा. क्या किसी को सहायक की आवश्यकता है ताकि वो अपना काम छोड़ सकें. यही नहीं कंपनी ने दूसरे संभावित बोनस उपहारों में कटौती कर दी है.
सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़
जैसे ही अमाडा ने अपनी क्रिसमस कहानी को सोशल मीडिया पर साझा किया. उसके पास सिंपैथी भरे संदेश भी आने लगे. उसके पोस्ट को 2.7 मिलियन से अधिक बार देखा गया. बड़ी बात यह थी कि ज्यादातर लोग कंपनी के दिए हुए गिफ्ट से हैरत में थे. एक यूजर ने कहा कि अगर आपको इस पर कर चुकाना है तो यह बोनस कैसा है. जबकि दूसरे यूजर ने कहा कि वास्तव में कर्मचारियों से उस आलू बार के लिए शुल्क लेना जो उन्होंने नहीं मांगा.तीसरे ने कहा कि अच्छा होता कि उसे एक जोड़ी मोजे मिले. उसके सीईओ ने 5 मिलियन डॉलर कमाए हैं. अमांडा ने अपने फॉलोअर से पूछा कि क्या उसे आलू बार का लाभ उठाना चाहिए. उसे नहीं पता. क्या उसे टपरवेयर के साथ आना चाहिए और अपनी $$$$ कीमत की खट्टी क्रीम हासिल करे.