यूक्रेन में दाखिल होते दिखे रूस के घातक टैंक, वीडियो आया सामने
रूस की सेना अपने हथियारों से लैस यूक्रेन (Ukraine) के कई हिस्सों में लगातार दाखिल होते जा रहे हैं. हाल ही में यूक्रेनी मीडिया ने CCTV फुटेज जारी करते हुए भी दिखाया है कि कैसे रूस की सेना लगातार उनके हिस्सों में आ रही हैं.
नई दिल्ली: यूक्रेन के कुछ हिस्सों से युद्ध की तस्वीरें लगातार आ रही हैं. रूस की सेना अपने हथियारों से लैस यूक्रेन (Ukraine) के कई हिस्सों में लगातार दाखिल होते जा रहे हैं. हाल ही में यूक्रेनी मीडिया ने CCTV फुटेज जारी करते हुए भी दिखाया है कि कैसे रूस की सेना लगातार उनके हिस्सों में आ रही हैं.
यूक्रेन के खेरसोन प्रांत से आया वीडियो
यह वीडियो यूक्रेन के खेरसोन प्रांत के नोवा खखोवा का है, जहां कि रूस की सेना को टैंकों के साथ दाखिल होते देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: युद्ध के बीच भावुक कर देनी वाली तस्वीर! रोती हुई यूक्रेनी महिला की फोटो वायरल
खतरनाक टैंकों और ट्रकों के साथ शामिल होती सेना
यूक्रेनी मीडिया द्वारा जारी की गई सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि रूस की सेना T-72B3 टैंक, D-30 howitzers और Z मार्क के ट्रकों के साथ यूक्रेन में दाखिल हो रही है.
LIVE TV