Trending Photos
नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस के जारी सुबह से डराने वाली खबरें आ रही हैं. वहां युद्ध के हालात हैं और हर तरफ लोगों में डर का माहौल है. ऐसे में यूक्रेन से एक महिला की रोती हुई तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
रूस के हमले से यूक्रेन में अफरा-तफरी, रोते हुए सड़कों पर भाग रहे लोग#RussiaUkraineConflict #Putin #WorldWar3 @aditi_tyagi
यहां देखें LIVE - https://t.co/vQo61ksgSN pic.twitter.com/NclzRC540E
— Zee News (@ZeeNews) February 24, 2022
दरअसल युद्ध एक ऐसी भयावह स्थिति होती है, जहां लोगों को अपनी खुद की जान बचाना और अपने परिवार वालों की जान बचाना एकमात्र टास्क होता है. यूक्रेन के लोगों में अभी ऐसा ही डर है. वहां की सड़कों पर रूसी सैनिक खुलेआम हथियार लेकर घूम रहे हैं.
यह भी पढ़ें: रूस के खिलाफ अब यूक्रेन भी आक्रामक मोड में, ट्वीट कर किया ये ऐलान
अब तक 40 यूक्रेनी सैनिकों की मौत, कई घायल
युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के सलाहकार का कहना है कि अब तक 40 से अधिक यूक्रेनी सैनिक मारे गए और कई दर्जन घायल हुए हैं.
यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलखा (Igor Polikha) ने कहा कि भारत और रूस के संबंध अच्छे हैं. नई दिल्ली (भारत) यूक्रेन-रूस विवाद को कंट्रोल करने में अहम योगदान निभा सकता है. ऐसे में हम पीएम नरेंद्र मोदी से गुजारिश करते हैं कि वह तत्काल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और हमारे राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से संपर्क करें.
रूस के 7 लड़ाकू विमान गिरा चुका है यूक्रेन
ऐसे भयावह माहौल के बीच यूक्रेनी मीडिया ने दावा किया है कि यूक्रेनी सेना अब तक रूस के 7 लड़ाकू विमानों को गिरा चुकी है. रूस द्वारा अलग देश की मान्यता पाए लुहांस्क प्रान्त में यूक्रेन ने रूस का सातवां लड़ाकू विमान गिराया है.
LIVE TV