United States Presidential Transition: ट्रंप ने चुनाव तो जीत लिया, लेकिन करीब दो महीने तक नहीं पाएंगे शपथ, जानिए क्यों?
Donald Trump Next President of America : बाइडेन ने नव निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को बधाई दी और उन्हें व्हाइट हाउस का न्योता दिया है. अब ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिका में क्या-क्या होगा? अमेरिका में सत्ता का हस्तांतरण कैसे होगा, आइए बताते हैं.
United States presidential transition: अमेरिका को डोनाल्ड ट्रंप के रूप में नया राष्ट्रपति मिल गया है. लेकिन निर्वाचित राष्ट्रपति तकनीकि रूप से 20 जनवरी तक पदभार नहीं संभाल सकेंगे. दरअसल ये 11 हफ्ते यानी 77 दिन का वो ट्रांजिशन पीरियड होता है. जिसमें नई सरकार में किसकी क्या भूमिका होगी यह तय होता है. ये संक्रमण काल क्यों जरूरी होता है, आइए बताते हैं.