मुलाकात से पहले अमेरिका ने उत्तर कोरिया को चेताया- कोई उकसाने वाली हरकत न करें
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ 12 जून को सिंगापुर में होने वाली मुलाकात में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरियाई प्रायद्वीप को पूरी तरह परमाणु हथियार मुक्त बनाने की बात पर जोर देंगे.
वॉशिंगटन: उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ 12 जून को सिंगापुर में होने वाली मुलाकात में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरियाई प्रायद्वीप को पूरी तरह परमाणु हथियार मुक्त बनाने की बात पर जोर देंगे. व्हाइट हाउस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मुलाकात में ट्रंप का जोर इस बात पर रहेगा कि उत्तर कोरिया परमाणु हथियार मुक्त बनने के अपने इस फैसले को फिर कभी बदले नहीं. साथ ही उसका यह निर्णय प्रमाण योग्य हो.
उकसाने वाली कोई हरकत न करे उत्तर कोरिया
अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच होने वाली ऐतिहासिक मुलाकात के लिए तारीख और जगह की डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद व्हाइट हाउस ने उत्तर कोरिया को किसी तरह के उकसावे की हरकत न करने की चेतावनी दी.
राष्ट्रपति के एक प्रवक्ता ने कहा कि ऐसी कोई भी हरकत अमेरिका को इस मुलाकात को टालने पर मजबूर कर देगी. व्हाइट हाइस के उप प्रेस सचिव राज शाह ने इंडियाना जा रहे संवाददाताओं को बताया, “हमारी नीति कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण, अपरिवर्तनीय और प्रमाण योग्य परमाणु निरस्त्रीकरण को सुनिश्चित करना है. ट्रंप वहां यही मांग करने वाले हैं.’’
किम जोंग उन से 12 जून को यहां मिलेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, खुद ट्वीट कर किया ऐलान
शाह ने उत्तर कोरिया को चेताते हुए कहा, “हमारे पास एक महीने और कुछ दिन का वक्त है. कई चीजों को जैसे कि उत्तर कोरिया की ओर से उकसावे वाली किसी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मैं इतना ही कह सकता हूं कि मुलाकात पर सहमति भले ही बन गई हो लेकिन जाहिर है कि कई कारणों से इसे स्थगित भी किया जा सकता है.”
किम जोंग ने कहा- डोनाल्ड ट्रंप के मुलाकात से कोरियाई प्रायद्वीप पर तनाव कम होगा
मुलाकात के लिए सिंगापुर को इसलिए चुना
व्हाइट हाइस के उप प्रेस सचिव राज शाह ने बताया कि सिंगापुर को इस ऐतिहासिक मुलाकात के लिए इसलिए चुना गया है क्योंकि इसके दोनों देशों से राजनीतिक संबंध हैं. उन्होंने कहा, “सिंगापुर के अमेरिका और उत्तर कोरिया दोनों से संबंध हैं. वे राष्ट्रपति और किम जोंग उन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही निष्पक्ष माहौल भी उपलब्ध कराएंगे.’’