US: कमला हैरिस ने ट्रंप के साथ ऐसा क्या कर दिया, भड़के पूर्व राष्ट्रपति ने दे डाली पर्सनल अटैक की धमकी
Donald Trump: ट्रंप की पार्टी के सदस्यों ने उनसे हैरिस पर व्यक्तिगत हमले नहीं करने का अनुरोध किया है और ट्रंप उन्हीं से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे. लोगों के हैरानी तब हुई जब दो मिनट भी नहीं हुए थे और ट्रंप इतनी बड़ी बात बोल गए.
World News in Hindi: अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से ‘भयंकर नाराज’ हैं और इस पद के चुनाव में वो डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार एवं अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर पर्सनल अटैक कर सकते हैं. पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर में अपने गोल्फ क्लब में संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही तो बवाल मच गया. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा कि अगर ये ट्रेलर है, तो इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि आगे पिक्चर कैसी होगी?
वो भी मेरे ऊपर पर्सनल अटैक करती हैं: ट्रंप
ट्रंप के विरोधी डेमोक्रेट्स नेता उन पर मनमर्जियां चलाने का आरोप लगा रहे हैं. यहां बात एक महिला की मान-प्रतिष्ठा से जुड़ी थी इसलिए लोग ट्रंप के ये कहते ही भड़क उठे कि कमला हैरिस के लिए उनके मन में उनके लिए कोई खास सम्मान नहीं है.
भड़के ट्रंप इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने अपनी बात दोहराते हुए कहा, 'नो रेस्पेक्ट... उनकी बुद्धिमत्ता के लिए भी मेरे मन में कोई खास सम्मान नहीं है. मेरा मानना है कि वह बहुत खराब राष्ट्रपति साबित होंगी. व्यक्तिगत हमले अच्छे होते हैं या बुरे... इस बारे में मेरा कहना है कि वह भी तो मेरे ऊपर लगातार पर्सनल अटैक करती हैं.’
दरअसल ट्रंप की पार्टी के सदस्यों ने उनसे हैरिस पर व्यक्तिगत हमले नहीं करने का अनुरोध किया है और ट्रंप उन्हीं से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे. लोगों के हैरानी तब हुई जब दो मिनट भी नहीं हुए थे और ट्रंप इतनी बड़ी बोल गए.
ट्रंप ने कहा, ‘जहां तक हैरिस पर व्यक्तिगत हमलों की बात है तो उन्होंने देश के साथ जो किया है मैं उससे बहुत नाराज हूं. मैं उनसे इस बात पर नाराज हूं कि उन्होंने मेरे और अन्य के खिलाफ न्याय प्रणाली को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया. मैं बेहद नाराज हूं और मुझे लगता है कि मैं व्यक्तिगत हमले कर सकता हूं.’
ट्रंप ने कहा, ‘उन्होंने (हैरिस ने) मुझे अजीब कहा. उन्होंने जे डी (वैंस, ट्रंप के साथ उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार) और मुझे अजीब कहा. वह (वैंस) अजीब नहीं हैं. वह येल में एक बेहतरीन छात्र थे, वह ओहायो स्टेट गए उन्होंने कक्षा में सर्वाधिक अंकों से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की. दूसरी तरफ ऐसा व्यक्ति है जो असफल उम्मीदवार है, जिसका करियर बहुत खराब रहा है.’
(इनपुट: भाषा)