ट्रंप का हमास को अल्टीमेटम, बंधकों को रिहा करो वरना तबाही मचेगी, तारीख भी बता दी
![ट्रंप का हमास को अल्टीमेटम, बंधकों को रिहा करो वरना तबाही मचेगी, तारीख भी बता दी ट्रंप का हमास को अल्टीमेटम, बंधकों को रिहा करो वरना तबाही मचेगी, तारीख भी बता दी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2024/12/03/3468330-copy-of-copy-of-zee-web-image-2024-12-03t064909.394.jpg?itok=4nHSQ_wW)
Donald Trump to Hamas: हर गुजरते दिन के साथ डोनाल्ड ट्रंप अपने रंग में आते जा रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमास को खुला अल्टीमेटम दे दिया है कि गाजा से बंधकों को रिलीज कर दें, वरना वे मिडिल ईस्ट में तबाही मचा देंगे.
Trump on Gaza: नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पट्टी में बंधक बनाए गए लोगों को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. ट्रंप ने हमास को खुला अल्टीमेटम दे दिया है कि यदि बंधकों को रिलीज नहीं किया तो मध्य पूर्व में तबाही मच जाएगी. इतना ही नहीं ट्रंप ने हमास को बंधकों को रिलीज करने के लिए डेडलाइन भी दे दी. गाजा ने करीब 250 लोगों को बंधक बनाया था.
यह भी पढ़ें: फ्लाइट में 7 घंटे तक टॉयलेट बदलती रही चालाक महिला, हकीकत जानकर सदमे में आई अमेरिकी पुलिस
20 जनवरी से पहले कर दो रिहा, वरना...
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में कहा, 'यदि बंधकों को 20 जनवरी 2025 तक रिहा नहीं किया जाता है तो मध्य पूर्व में तबाही मच जाएगी. उन लोगों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा जो मानवता के खिलाफ यह अत्याचार कर रहे हैं. साथ ही जिन लोगों ने यह किया है, उन्हें अमेरिका के इतिहास की सबसे बड़ी सजा दी जाएगी. वे ये बात याद रख लें.' बता दें कि 20 जनवरी 2025 को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर दूसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे और सत्ता संभालेंगे.
यह भी पढ़ें: इस कपल के 22 बच्चे, घर में होटल की तरह पकता है खाना, कपड़े धोने में पागल हो रही मां
250 बंधकों में करीब आधे ही जिंदा बचे
अक्टूबर 2023 से हमास ने बंधक बनाकर रखे हुए हैं. इजरायली आंकड़ों के अनुसार पिछले साल इजरायल पर जब हमास ने हमला किया था तब हमास आतंकियों ने करीब 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था. इन बंधकों में इजरायल-अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे. अनुमान है कि इन नागरिकों में अभी करीब आधे लोग जिंदा हैं, जिन्हें छुड़ाने के लिए ट्रंप ने हमास को खुली धमकी दी है.
यह भी पढ़ें: गरीब पाकिस्तान का सबसे 'महंगा' घर, कीमत सुनकर कहेंगे- ये तो कोई भी ले लेगा!
इजराइल की वापसी की मांग
उधर हमास ने बंधकों की रिहाई के बदले युद्ध खत्म करने और गाजा से इजरायल की पूर्ण वापसी की मांग की है. जबकि, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि वे हमास का पूरी तरह खात्मा करके ही दम लेंगे. लिहाजा हमास के खत्म होने तक युद्ध जारी रहेगा. बता दें कि सोमवार को हमास ने कहा था कि गाजा में 33 बंधकों की मौत हो गई है, हालांकि उन्होंने उनकी राष्ट्रीयता का खुलासा नहीं किया. वहीं इजरायल की सैन्य कार्रवाई में अबतक 44,400 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं और गाजा की अधिकांश जनसंख्या विस्थापित हो चुकी है. गाजा के अधिकारियों के अनुसार, गाजा का विशाल क्षेत्र पूरी तरह से तबाह हो चुका है.