बुखारेस्ट (रोमानिया): रोमानिया के एक मैटरनिटी हॉस्पिटल में दवाओं से बेअसर एक सुपरबग (बैक्टेरिया) से संक्रमित बच्चों की संख्या बढ़कर 39 हो गयी है. गियुलेस्टी मैटरनिटी हॉस्पिटल की प्रवक्ता रालुका एलेक्जेंड्रू ने सोमवार को बताया कि परीक्षणों से इस नवीनतम आंकड़े की पुष्टि हुई है. यह अस्पताल इस बीमारी के फैलने के कारण 30 नवंबर को बंद कर दिया गया था. यह आंकड़ा पिछले महीने एंटीबायोटिक प्रतिरोधी स्टैफाइलोकोकस ऑरिज से संक्रमित बच्चों से तीन गुणा है. स्वास्थ्य मंत्री सोरिना पिटिंया ने कहा कि इस अस्पताल को बंद रहने दिया जाए या नहीं, इस बारे में वह इस हफ्ते तय करेंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिशुओं को बुखारेस्ट के तीन बाल चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया है. ये जीवाणु अक्सर त्वचा या नासिका द्वार पर रहते हैं और कोई लक्षण पैदा नहीं करते हैं, लेकिन खून में पहुंच जाने पर यह खतरनाक हो सकते हैं क्योंकि ये हृदय के कपाट को नष्ट कर देते हैं या अन्य नुकसान पहुंचाते हैं.