Eiffel Tower Evacuated: पेरिस की आन-बान-शान एफिल टॉवर से जुड़ी चौंका देने वाली खबर सामने आई है. एफिल टॉवर में बम होने की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. बम की खबर मिलते ही पूरे टॉवर और परिसर को खाली करा दिया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर एफिल टॉवर के आसपास भी किसी को आने नहीं दिया जा रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनिवार को एक सुरक्षा चेतावनी के कारण मध्य पेरिस में एफिल टॉवर की तीन मंजिलों को खाली कर दिया गया. साइट चलाने वाली संस्था SETE ने कहा कि बम निरोधक विशेषज्ञों के साथ-साथ पुलिस भी एक मंजिल पर स्थित एक रेस्तरां सहित पूरे क्षेत्र की तलाशी ले रही है.


एक प्रवक्ता ने कहा, "इस तरह की स्थिति में यह एक सामान्य प्रक्रिया है जो हालांकि दुर्लभ है." दोपहर 1:30 बजे (1130 GMT) के तुरंत बाद आगंतुकों को तीनों मंजिलों और टॉवर के नीचे के चौक से हटा दिया गया.


बता दें कि टावर पर निर्माण कार्य जनवरी 1887 में शुरू हुआ और 31 मार्च, 1889 को समाप्त हुआ. 1889 के विश्व मेले के दौरान इसे दो मिलियन आगंतुक मिले. पिछले साल एफिल टॉवर ने 6.2 मिलियन आगंतुकों को आकर्षित किया था.


(एजेंसी इनपुट के साथ)