Elon Musk called Trudeau a girl: अरबपति एलन मस्क ने बुधवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब दिया जिसमें ट्रूडो ने कहा था कि कनाडा कभी भी संयुक्त राज्य अमेरिका का हिस्सा नहीं होगा. मस्क ने मजाकिया अंदाज में कहा,'लड़की, अब तुम कनाडा की गवर्नर नहीं हो, इसलिए तुम जो भी कहो, कोई फर्क नहीं पड़ता.' मस्क की यह प्रतिक्रिया ट्रूडो की एक्स पर टिप्पणी के बाद आई, जिसमें उन्होंने लिखा था,'इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका का हिस्सा बन जाएगा. हमारे दोनों देशों के श्रमिक और समुदाय एक-दूसरे के सबसे बड़े व्यापारिक और सुरक्षा साझेदार होने से लाभान्वित होते हैं.'


ट्रंप भी उड़ा चुके हैं ट्रूडो का मजाक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मस्क की टिप्पणी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी इसी तरह की टिप्पणी को दर्शाती है, जिन्होंने पहले ट्रूडो को 'कनाडा के महान राज्य के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो' कहकर ट्रोल किया था. ट्रंप ने फ्लोरिडा में ट्रूडो के साथ उनके मार-ए-लागो एस्टेट में भोजन करने के बाद यह टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा,'कनाडा के महान राज्य के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो के साथ दूसरी रात डिनर करना खुशी की बात थी. मैं जल्द ही गवर्नर से फिर मिलने की उम्मीद करता हूं ताकि हम टैरिफ और व्यापार पर अपनी गहन बातचीत जारी रख सकें, जिसके नतीजे सभी के लिए हकीकत में शानदार होंगे.'



ट्रडो ने किया इस्तीफे का ऐलान


इसके अलावा मस्क और कनाडाई पीएम के बीच यह ताजा मामला ऐसे समय में हुआ है जब ट्रूडो ने हाल ही में अपनी पार्टी के अंदर से महीनों के दबाव के बाद कनाडाई प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी के नेता के तौर पर अपने इस्तीफे का ऐलान किया है. नवंबर 2015 में प्रधानमंत्री बने और कनाडा के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले नेताओं में से एक ट्रूडो ने कहा कि वे तब तक पद पर बने रहेंगे जब तक कि एक नया लिबरल नेता नहीं चुना जाता.


ट्रंप ने शेयर किया नया मैप


इसके अलावा हाल ही में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसा मैप शेयर कर दिया, जिसमें उन्होंने कनाडा को अमेरिका के हिस्से के तौर पर दिखाया था. ट्रंप ने कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका को मिलाने के लिए 'इकोनॉमिक फोर्स' यानि आर्थिक ताकत का इस्तेमाल करने की बात भी कही. ट्रंप कनाडा को अक्सर '51वां राज्य' कहते हैं. ट्रंप ने अपने सुझाव के समर्थन में अमेरिका के ज़रिए मुहैया की गई फौजी मदद और दोनों देशों के बीच कारोबार घाटे जैसी वजहों का हवाला दिया. 


हम कनाडा की रक्षा करते हैं...


ट्रंप ने मंगलवार को फ्लोरिडा में मार-ए-लागो निवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था. ट्रंप ने कहा,'मत भूलिए हम मूल रूप से कनाडा की हिफाजत करते हैं लेकिन लेकिन कनाडा के साथ यही समस्या है. वहां हमारे बहुत सारे दोस्त हैं मैं कनाडा के लोगों से प्यार करता हूं. वे महान हैं लेकिन हम उनकी रक्षा के लिए हर साल सैकड़ों अरबों खर्च कर रहे हैं. हम कनाडा की देखभाल के लिए हर साल सैकड़ों अरबों खर्च कर रहे हैं. हम व्यापार घाटे में हार रहे हैं.'