Tesla Robot: एलन मस्क के रोबोट ने सीखा `इंसानों की तरह लड़खड़ाना`, वायरल वीडियो देख हो जाएंगे हैरान
Elon Musk Tesla robot: एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने अपने ह्यूमनॉइड रोबोट `ऑप्टिमस` का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में ऑप्टिमस को एक ढलान पर चलते हुए दिखाया गया है.
Elon Musk Tesla robot: एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने अपने ह्यूमनॉइड रोबोट 'ऑप्टिमस' का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में ऑप्टिमस को एक ढलान पर चलते हुए दिखाया गया है. रोबोट की चाल किसी बच्चे के पहले कदम जैसी लग रही है. वह कभी बैलेंस खोता है तो कभी संभलता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में दिखा रोबोट का मजेदार अंदाज
वीडियो में ऑप्टिमस रोबोट को ऊबड़-खाबड़ जमीन पर चलने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है. उसकी चाल किसी छोटे बच्चे की तरह डगमगाती है. कुछ लोगों ने वीडियो पर मजाकिया कमेंट किया और रोबोट को एक शराबी पार्टीगोअर जैसा बताया. रोबोट बार-बार लड़खड़ाता है लेकिन हर बार खुद को संभालने में कामयाब हो जाता है. यह वीडियो देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि टेस्ला का यह रोबोट इंसानों जैसी गतिशीलता विकसित करने की दिशा में लगातार तरक्की कर रहा है.
वीडियो का कैप्शन और दर्शकों की प्रतिक्रियाएं
टेस्ला ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "इंसानों की तरह चलने के लिए, पहले इंसानों की तरह लड़खड़ाना सीखना होगा." सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, "यह तो मुझे रात 4 बजे नशे में घर लौटते हुए जैसा लग रहा है." वहीं, दूसरे ने लिखा, "उन्होंने इन्हें जानबूझकर बच्चों जैसा चलने वाला बनाया है ताकि लोग इनसे डरे नहीं. यकीन मानिए, उन्होंने ऐसे रोबोट भी बनाए हैं जो किसी वयस्क इंसान की तरह तेजी से चल सकते हैं."
ह्यूमनॉइड रोबोटिक्स के भविष्य पर चर्चा
इस मजेदार वीडियो के जरिए गंभीर चर्चा भी शुरू हो गई है. कई लोग टेस्ला की इस तकनीकी प्रगति की सराहना कर रहे हैं. हालांकि ऑप्टिमस अभी पूरी तरह ढलानों पर चलना नहीं सीख पाया है, लेकिन उसकी यह कोशिश ह्यूमनॉइड रोबोट्स के विकास में एक बड़ा कदम मानी जा रही है. इस वीडियो ने यह भी दिखाया कि टेस्ला अपने रोबोट्स को ऐसे डिजाइन कर रहा है जो भविष्य में इंसानों के दैनिक जीवन में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
इंसानों जैसी हरकतों की ओर एक कदम
रोबोटिक्स के क्षेत्र में इंसानों जैसी गतिशीलता विकसित करना एक बड़ी चुनौती है. टेस्ला का ऑप्टिमस रोबोट इस दिशा में धीरे-धीरे लेकिन मजबूत कदम बढ़ा रहा है. चलते हुए खुद को संतुलित करना और बार-बार गिरने से बचना यह दिखाता है कि रोबोट इंसानों के व्यवहार को बारीकी से समझने और उसे दोहराने की कोशिश कर रहा है.
भविष्य की संभावनाएं
टेस्ला के इस प्रोजेक्ट से यह साफ हो गया है कि ह्यूमनॉइड रोबोट्स जल्द ही हमारी दुनिया का हिस्सा बन सकते हैं. ऑप्टिमस का यह वीडियो भले ही मनोरंजक लगे, लेकिन यह तकनीक के क्षेत्र में एक बड़ा कदम है. भविष्य में यह रोबोट न सिर्फ बेहतर तरीके से चलना सीखेंगे बल्कि जटिल कार्यों को भी आसानी से पूरा कर सकेंगे.