World News in Hindi: बाल्टासर एबांग एंगोंगा. जी हां, यही नाम है इक्वेटोरियल गिनी नामक देश के उस अधिकारी का. एंगोंगा के कंप्यूटर पर सैकड़ों की संख्या में अश्‍लील वीडियो बरामद किए गए हैं. इन वीडियोज में वह अलग-अलग महिलाओं के साथ सेक्स करता नजर आ रहा है. कुछ महिलाएं उसके परिवार का हिस्सा हैं, एक तो देश के राष्ट्रपति की रिश्तेदार है. एंगोंगा शादीशुदा हैं और उनके छह बच्चे हैं. उनके सेक्स स्कैंडल का खुलासा होने के बाद इस मध्य अफ्रीकी देश में हड़कंप मच गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एंगोंगा, इक्वेटोरियल गिनी की नेशनल फायनेंशियल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (ANIF) के महानिदेशक हैं. उनके कंप्यूटर पर 400 से अधिक वीडियो मिले हैं. इनमें वह अलग-अलग महिलाओं के साथ ऑफिस, होटल, पब्लिक रेस्टरूम जैसी तमाम जगहों पर संबंध बनाते दिख रहे हैं. एंगोंगा के खिलाफ धोखाधड़ी के एक मामले में जांच चल रही थी. उसी दौरान, तलाशी में कंप्यूटर से वीडियो मिले.


भाभी, कजिन, राष्ट्रपति की एक रिश्तेदार... 


अटॉर्नी जनरल का ऑफिस इस बात की जांच कर रहा है कि ये वीडियो लीक कैसे हुए. वीडियोज में कथित रूप से अधिकारी के अलावा उसके भाई की पत्नी, एक चचेरी बहन और इक्वेटोरियल गिनी के राष्ट्रपति की एक रिश्तेदार सहित कई लोग नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी मुलाकातें सहमति से हुई थीं, लेकिन इन वीडियोज के वायरल होने से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.


यह भी देखें: बागी हो गए चीन के नौजवान! शादी ही नहीं कर रहे, नए आंकड़ों से घबराए शी जिनपिंग..मचा हड़कंप


सेक्स स्कैंडल के खुलासे से देश में हड़कंप


इक्वेटोरियल गिनी में बड़ा विवाद पैदा हो गया है. उपराष्ट्रपति टेओडोरो न्गुएमा ने X पर एक पोस्ट में, सरकारी अधिकारियों को याद दिलाया कि 'मंत्रालय केवल प्रशासनिक कार्यों के लिए हैं.' उन्होंने कहा कि इन नियमों का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों को बर्खास्त किया जा सकता है.


तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!