Erasmus Prize 2024 Book : कोलकाता में जन्‍मे प्रसिद्ध लेखक अमिताव घोष को जलवायु परिवर्तन संकट के इर्द-गिर्द “अकल्पनीय की कल्पना” विषय पर उनके योगदान के लिए मंगलवार को एम्स्टर्डम के रॉयल पैलेस में एक भव्य समारोह में ‘इरास्मस पुरस्कार’ प्रदान किया जाएगा.  घोष दक्षिण एशिया के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है. घोष का जन्म कोलकाता में हुआ था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: 8वीं के छात्र को शराब पिलाकर करती थी सेक्‍स, अब अमेरिकी टीचर को हुई 30 साल की जेल


मशहूर कलाकार चार्ली चैपलिन को भी मिला था ये अवॉर्ड
 
अमिताव घोष ने कहा कि वह एक ऐसे पुरस्कार के लिए चुने जाने पर ‘‘बेहद सम्मानित’’ महसूस कर रहे हैं, जिसे चार्ली चैपलिन और इगमार बर्गमैन जैसे कलाकारों से लेकर ट्रेवर नोआ तक विभिन्न क्षेत्रों की महान हस्तियों को सम्‍मानित किया गया है. इस साल ‘प्रीमियम इरास्मियनम फाउंडेशन’ ने इस पुरस्कार के लिए घोष को चुना है.  


यह भी पढ़ें: अब पटरी पर आए ट्रूडो, निज्‍जर मामले में वापस लिए आरोप, बताया असली 'अपराधी' कौन?


धर्म और कर्म के संदर्भ में सोचता हूं


घोष ने अगले सप्ताह नीदरलैंड में होने वाले पुरस्कार समारोह से पहले पीटीआई के साथ बातचीत में कहा, ‘‘मैं आशावाद और निराशावाद या आशावाद और निराशा के बीच के इस पूरे द्वैतवाद में बहुत विश्वास नहीं करता. मुझे लगता है कि भारतीय पृष्ठभूमि से होने के नाते मैं इन चीजों के बारे में कर्म और धर्म के संदर्भ में सोचता हूं. ’’


घोष ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हालात चाहे कैसे भी हों यह हमारा धर्म है कि हम जो भी कर सकते हैं, करें. यह हमारा कर्तव्य है कि हम जो भी कर सकते हैं, करें और उन भयानक व्यवधानों को रोकने की कोशिश करें जो भविष्य में हमारे सामने आने वाले हैं. ’’


यह भी पढ़ें: अपने सुप्रीम लीडर खामेनेई को लेकर क्‍या छिपा रहा है ईरान? पूरी दुनिया लगा रही अटकलें


जलवायु परिवर्तन पर लिखी है किताब


पुस्तक ‘द ग्रेट डिरेंजमेंट: क्लाइमेट चेंज एंड द अनथिंकेबल’ के लेखक अमिताव घोष ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से जुड़े मुद्दों से निपटने के लिए वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र अवसंरचना संधि (यूएनएफसीसी) के तहत पक्षकारों के साथ मिलकर जिस तरह से काम किया जा रहा है वह बहुत ज्यादा असरदार नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘हम देख पा रहे हैं कि किसी प्रकार की कमी लाने या इसे सामूहिक समस्या के तौर पर देखते हुए इससे निपटने के प्रयास नहीं किए जा रहे हैं. ’’


ऐतिहासिक कथा साहित्य और गैर-कथा साहित्य के लेखक के रूप में घोष इन समस्याओं को ‘‘ऐतिहासिक रूप से उपनिवेशवाद, असमानता और वैश्विक विषमताओं के लंबे इतिहास में निहित मानते हैं. ’’ बता दें कि ‘इरास्मस पुरस्कार’ प्रति वर्ष किसी ऐसे व्यक्ति या संस्था को दिया जाता है जिसने यूरोप और उसके बाहर मानविकी, सामाजिक विज्ञान या कला के क्षेत्र में असाधारण योगदान दिया हो.  इसमें 1,50,000 यूरो का नकद पुरस्कार दिया जाता है. (भाषा)