VIDEO: प्लेन के अंदर पुलिस से बोलीं मरियम, `हम तो आ गए आप ही लेट हैं`
लाहौर पुलिस ने 10,000 अतिरिक्त कर्मियों को बुलाया था, ताकि दोनों नेताओं को सुरक्षित जेल तक पहुंचाया जा सके.
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी मरियम के स्वेदश वापसी के साथ उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अबू धाबी से लौहार एयरपोर्ट पर जैसे ही नवाज शरीफ का लैंड हुआ, वैसे ही नेशनल एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनबीए) की टीम ने दोनों नेताओं को गिरफ्तार कर लिया. एयरपोर्ट से सीधे नवाज को जेल शिफ्ट किया जा सके इसलिए एनबीए ने दो स्पेशल हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की थी.
इसके साथ ही लाहौर पुलिस ने 10,000 अतिरिक्त कर्मियों को बुलाया था, ताकि दोनों नेताओं को सुरक्षित जेल तक पहुंचाया जा सके. वहीं, मरियम की गिरफ्तारी के लिए महिला पुलिस को तैनात किया गया था. न्यूज एजेंसी ANI की ओर से जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे प्लेन के अंदर पुलिसकर्मी नवाज और मरियम को अपनी सीट से उठने और पुलिस के हवाले करने की बात कर रहे हैं. इस वीडियो में एक खास बात ये भी है कि मरियम कह रही हैं कि 'हम तो आ गए आप ही लेट हो गए, चलिए.'
प्लेन में मौजूद थे स्थानीय मीडियाकर्मी
एयरपोर्ट पर जैसे ही नवाज का प्लेन लैंड हुआ पुलिस प्रशासन ने अंदर घुसकर अपनी कार्रवाई कर दी. इस दौरान कुछ स्थानी मीडिया के लोग भी वहां पर मौजूद थे. खुद को पुलिस के सुपुर्द करने के लिए नवाज शरीफ लंदन से पाकिस्तान क्यों आए इस बात पर मीडिया उनका पक्ष जानना चाहती थी, लेकिन वो सवालों से बचते हुए नजर आए.
रास्तों को किया गया बंद
पाकिस्तान में दोनों नेताओं की वापसी की खबर मिलने के बाद से ही तनाव की स्थिति थी. तनाव को देखते हुए प्रशासन एयरपोर्ट आने वाले सभी रास्तों को पहले ही बंद कर दिया था. एयरपोर्ट वाले रास्ते पर सिर्फ उन्हीं लोगों को जाने की इजाजत मिल रही थी, जिन्हें फ्लाइट पकड़नी है. लाहौर पुलिस ने शहर भर में नवाज शरीफ के जश्न की तैयारियां कर रही उनकी राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन के कार्यकर्ताओं को रोक है.
पत्नी को अल्लाह के भरोसे छोड़कर वतन लौट रहा हूं- शरीफ
अपनी बेटी मरियम नवाज के साथ संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पीएमएल-एन प्रमुख ने कहा था कि वह अपनी पत्नी को फिर से आंखे खोलते देखने की कामना करते हैं और राष्ट्र से उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए दुआ करने का अनुरोध करते हैं. लंदन में मां से मिलने के बाद मरियम ने कुछ तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.