Hair Transplants: गंजेपन को लेकर एक्सपर्ट ने की भविष्यवाणी, यहां साल 2138 तक सबके सिर पर होंगे बाल
Britain Hair Transplants: गंजापन (baldness) बड़ी समस्या है. इसका समाधान Hair Transplant के तौर पर देखा जा रहा है. ब्रिटेन में बड़ी तादाद में लोग Hair Transplant करा रहे हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले कुछ सालों में यहां एक भी बिना बालों वाला शख्स नहीं होगा.
Hair Transplants famous in Britain: ब्रिटेन में बड़ी तादाद में बिना बालों वाले लोग हेयर ट्रांसप्लांट करवा रहे हैं. ऐसे में एक्सपर्ट ने भविष्यवाणी की है कि साल 2038 तक यहां हर कोई शख्स अपने बालों में कंघी कर सकेगा.
5 लाख से अधिक Hair Transplant
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन में पिछले एक दशक के दौरान गंजों की संख्या में 5 लाख की गिरावट आई है. इसको देखते हुए विशेषज्ञों ने ये भविष्यवाणी की है. ब्रिटेन में 2012 में अनुमानित 7 मिलियन पुरुष ऐसे थे, जिनके बाल पतले थे या बिल्कुल भी नहीं थे. पिछले 10 वर्षों में लगभग 5,50,000 प्रत्यारोपण (Hair Transplant) हुए.
सेलेब्रिटी ने बनाया फेमस
कुछ सेलेब्रिटी जैसे एक्टर जेसन स्टैथम (Jason Statham), ब्रूस विलिस (Bruce Willis) और इटेलियन विश्व कप रेफरी पियरलुइगी कोलिना ने गंजेपन को अपनाया है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि Hair Transplant को वेन रूनी (Wayne Rooney), ब्रैडली कूपर (Bradley Cooper) और जिमी कैर जैसे सितारों ने लोकप्रिय बनाया है.
ब्रिटेन में हो रहा काफी लोकप्रिय
मैडस्टोन के केंट में रहने वाले 42 वर्षीय इलेक्ट्रिकल इंजीनियर स्टीव ग्रेव्स Hair Transplant के एक सेशन के लिए पैसों की बचत कर रहे हैं. उनका कहना है कि मैं उन लोगों में से नहीं हूं, जो वास्तव में गंजे सिर को सूट करते हैं. Hair Transplant इन दिनों बहुत सफल प्रतीत होता है और आप इसे 3 हजार से 7,000 पाउंड के बीच में करवा सकते हैं, जो मुझे लगता है कि इसके लायक है.
ये भी पढ़ेंः Rapper Trouble: फेमस रैपर की गोली मारकर हत्या, गर्लफ्रेंड के दोस्त पर घूमी शक की सुई
इंडस्ट्री का बदला रूप
हार्ले स्ट्रीट के मित्तल हेयर क्लीनिक के डॉक्टर मनीष मित्तल ने कहा कि बाल बढ़ाने वाले आंकड़ों से पता चलता है कि गंजापन 2138 तक अतीत की बात हो जाएगा. उम्मीद है कि यह इससे पहले भी आ सकता है. उन्होंने आगे कहा कि वेन रूनी ने अपना ऑपरेशन करने के बाद रातोंरात इस इंडस्ट्री को बदल दिया.
LIVE TV