FBI arrests CIA officer यूएस फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने मंगलवार को कंबोडिया में CIA के एक ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया है. कहा जा रहा है कि इस ऑपरेटिव ने ईरान पर हमला करने की इजरायल की योजना से संबंधित दस्तावेज लीक किए थे. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑपरेटिव की पहचान आसिफ रहमान के रूप में की गई है, जिसे गुआम की एक केंद्रीय अदालत में पेश किया गया. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि रहमान पर वर्जीनिया में एक अमेरिकी केंद्रीय अदालत की तरफ से राष्ट्रीय रक्षा सूचना को जानबूझकर बनाए रखने और प्रसारित करने का आरोप लगाया गया है.


टेलीग्राम के ज़रिए हुआ लीक:


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आसिफ रहमान CIA के विदेशी संचालन के लिए काम करता था और उसके पास शीर्ष स्तर की सुरक्षा से जुड़ी खुफिया जानकारी थी. CIA में अपने पद की बदौलत रहमान के पास संवेदनशील सुरक्षा-संबंधी दस्तावेज और शीर्ष-स्तरीय जानकारी तक पहुंच थी. दस्तावेजों को टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर शेयर किए जाने के बाद लीक होने की पुष्टि की गई. लीक की गई जानकारी को देखकर अधिकारी हैरान थे और उनके पास लीक होने से संबंधित कोई जानकारी नहीं थी. 


यह भी पढ़ें: जो सामने आया उसपर कार चढ़ा दी... तलाक से परेशान 62 साल के आदमी ने 35 लोगों को रौंदकर मार डाला


किस चैनल पर हुआ लीक?


अक्टूबर में अमेरिकी अधिकारियों ने दो खुफिया दस्तावेजों के लीक होने पर चिंता जताई थी, दोनों पश्चिम एशिया में गहराते संकट के बीच ईरान पर इजरायल के संभावित हमलों से संबंधित थे. इज़रायली मीडिया के मुताबिक यह लीक शुक्रवार यानी 8 नवंबर को हुआ, जब मिडिल ईस्ट स्पेक्टेटर टेलीग्राम चैनल ने कहा कि उसे यह दस्तावेज़ अमेरिकी खुफिया डिपार्टमेंट के एक सूत्र से मिला है.


ईरान ने इजरायल पर हमले की दी धमकी:


ईरान ने हमास और हिज़्बुल्लाह के नेताओं की हत्या के जवाब में 1 अक्टूबर को इज़रायल पर बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमला किया. इज़रायल ने पिछले महीने ईरानी एयर डिफेंस बैटरियों और महत्वपूर्ण ऊर्जा सुविधाओं की रक्षा करने वाले सैन्य स्थलों पर हवाई हमला करके जवाबी कार्रवाई की. अब ईरान इजरायल पर एक और बड़ा हमला करने की धमकी दे रहा है. अगर ईरान यह हमला करता है तो इस साल का यह तीसरा हमला होगा.


नेतन्याहू ने दी बड़ी धमकी:


इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार यानी 12 नवंबर को कहा कि इज़रायल पर तीसरा ईरानी हमला 'ईरान की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से पंगु बना देगा'. उन्होंने संभावित हमले के बारे में कहा,'इससे आपको कई और अरबों डॉलर का नुकसान होगी.' उन्होंने दावा किया कि अक्टूबर में इज़रायल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमले से तेहरान को 2.3 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ.


Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.