स्पेन के बाद इंग्लैंड में सैलाब ने मचाई ऐसी तबाही कि कार ही बन गई कब्र, निकलने तक का मौका न मिला
Best Storm: इंग्लैंड और वेल्स में `बर्ट` तूफान ने आम लोगों की जिंदगियां तबाह कर दी हैं. हालात ऐसे हैं कि लोगों को घरों तक पानी पहुंच गया और कुछ लोग तो कारों के अंदर ही मर गए हैं. उन्हें निकलने तक का समय नहीं मिला.
Bert Storm: तूफान बर्ट ने पूरे ब्रिटेन में तबाही मचाई हुई है. ‘बर्ट’ तूफान की वजह से इंग्लैंड और वेल्स के सैकड़ों मकानों में सैलाब का पानी घुस गया और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. तूफान के कारण सप्ताहांत में देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश होने और 129 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की वजह से कई रेल संचालकों ने अपनी सर्विसेज भी रद्द कर दीं. कुछ इलाकों में करीब 130 मिलीमीटर (5.1 इंच) बारिश हुई है जिससे नदियां ऊफान पर आ गईं और सड़कों पर जलभराव हो गया.
सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में वेल्स के हिस्से शामिल हैं जहां पोंटीप्रीड के निवासी अपने घर से बाढ़ का पानी बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करते नजर आए. ग्रेट वेस्टर्न रेलवे ने बाढ़, गिरे हुए पेड़ों और भूस्खलन की वजह से कारण दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड और वेल्स के अपने कई अहम रूट्स पर सर्विसेज रोक दी हैं. सड़कों के नदियों में बदल जाने और 82 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएँ चलने के बाद सैकड़ों घर पानी में डूब गए हैं.
कारों में हुई लोगों की मौत
उत्तरी वेल्स में बाढ़ के पानी के आने के बाद एक लापता कुत्ते के सैर कराने वाले शख्स का शव मिला, जबकि लंकाशायर, नॉर्थम्पटनशायर और हैम्पशायर में किंग्स वर्थी के पास तीन लोगों की मौसम से संबंधित संदिग्ध घटनाओं के बाद उनकी कारों में ही मौत हो गई. रविवार को साउथ वेल्स में 200 से 300 प्रॉपर्टीज सैलाब से प्रभावित हुई हैं.
घरों तक पहुंची कीचड़
इससे पहले नवंबर की शुरुआत में स्पेन में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. यहां सिर्फ 8 घंटों में इतनी बारिश हो गई जितनी एक साल में होती है. इस खतरनाक बारिश के बाद पनपे हालात में 150 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. स्पेन से सामने आई तस्वीरों ने सभी को हैरान कर दिया था. क्योंकि ना सिर्फ सड़कों और नदी नालों में कीचड़ थी जबकि लोगों के घरों में भी कीचड़ जमी हुई थी. 29 अक्टूबर को हुई इस बारिश ने ऐसा कहर मचाया कि कुछ लोग तो गाड़ियों के अंदर ही मर गए.
कारों वाला कब्रिस्तान
स्पेन के पूर्वी वालेंसिया के कैटारोजा में एक विशाल कार कब्रिस्तान इस विनाशकारी बाढ़ की असल तस्वीर बयान कर रहा है. वालेंसिया में कई ऐसे अस्थायी कब्रिस्तान हैं जहां क्षतिग्रस्त कारों को संग्रहित किया जाता है, जिन्हें ले जाया जाता है और कबाड़ में डाला जाता है. इनमें से 80% कारों की हालत ऐसी हो गई कि अब किसी लायक नहीं बची हैं.
मरने वाले 70 या उससे ज्यादा उम्र के लोग
आंकड़ों में पता चला कि वालेंसिया में मरने वाले आधे से ज़्यादा लोग 70 या उससे ज़्यादा उम्र के थे. आपदा के प्रति सरकार की प्रतिक्रिया ने पूरे राज्य में गुस्सा पैदा कर दिया है. नवंबर के मध्य में हज़ारों लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया.
इनपुट-एपी