पेरिस : फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने अपने गृह मंत्री का इस्तीफा स्वीकार करने से इनकार कर दिया है. मैक्रों के मंत्रिमंडल में लगातार दो दिग्गज मंत्रियों के इस्तीफे के बाद अनिश्चितता का माहौल पहले से ही बना हुआ है. गृह मंत्री गेरार्ड कोलोम्ब राष्ट्रपति के विश्वासपात्र मंत्रियों में से थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने सितंबर में घोषणा की थी कि वह पूर्वी फ्रांस के ल्योन के मेयर पद के लिए 2020 में चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसी घोषणा के बाद से उन पर इस्तीफे का दबाव बन रहा था.



राष्ट्रपति कार्यालय ने एएफपी को बताया कि राष्ट्रपति ने मंत्री में विश्वास जताते हुए उन्हें पद पर बने रहने को कहा है. फ्रांस के अखबार ‘ला फिगारो’ के अनुसार मंत्री ने सोमवार को इस्तीफा दिया था. मैंक्रों के मंत्रिमंडल के लोकप्रिय मंत्री निकोलस हुलोट ने कुछ सप्ताह पहले ही पद छोड़ा है और इसके बाद खेल मंत्री लोरा फलेसल ने भी इस्तीफा दे दिया था.


मैक्रों फ्रांस की राजनीति को साफ-सुथड़ा बनाने और देश की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के वादे के साथ आए थे. लेकिन उनके कार्यकाल के एक साल के भीतर फ्रांस के नागरिक उनमें अपना विश्वास खोने लगे हैं.