Muhammad Yunus Interim Government: पिछले दिनों से बांग्लादेश लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है. लंबे समय से सत्ता में रहें शेख हसीना की सरकार का पतन हो गया. इसके बाद अंतरिम सरकार ने काम संभाला लेकिन ऐसा लग रहा है कि नई सरकार आसानी से हसीना को बख्शने के मूड में नहीं है. इसी कड़ी में बांग्लादेश में अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ITC) के समक्ष बुधवार को हसीना और कई अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई. इसमें उन पर अपनी सरकार के खिलाफ छात्रों के बड़े पैमाने पर आंदोलन के दौरान नरसंहार और मानवता के खिलाफ अपराध करने का आरोप लगाया गया. 


हसीना पर नरसंहार का मामला किस नियम के तहत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह संयोग है कि इस न्यायाधिकरण का गठन मूल रूप से 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों का साथ देने वाले बांग्ला भाषी अपराधियों पर मुकदमा चलाने के लिए किया गया था. इसके गठन में शेख हसीना का ही योगदान बताया जाता रहा है. कहा जाता है कि हसीना ने 1971 के युद्ध के अपराधियों पर मुकदमा चलाने के लिए 2009 में इस विशेष न्यायाधिकरण का गठन किया था.


अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण


एजेंसी ने रिपोर्ट्स के हवाले से बताया है कि अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण की जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि यह शिकायत उन छात्रों में से एक के पिता की ओर से दर्ज कराई गई थी, जिसकी विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई थी. उच्चतम न्यायालय के एक वकील ने नौवीं कक्षा के छात्र आरिफ अहमद सियाम के पिता बुलबुल कबीर की ओर से यह शिकायत दर्ज कराई, जिसकी पांच अगस्त को विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई थी. 


'नरसंहार और मानवता के विरुद्ध अपराध'


जांच एजेंसी के उप निदेशक अताउर रहमान के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा कि हमने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने पर हम अगली प्रक्रिया के लिए न्यायाधिकरण के मुख्य अभियोजक कार्यालय को रिपोर्ट सौंपेंगे. सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस के अनुसार, शिकायत में हसीना तथा कई अन्य लोगों पर 'नरसंहार और मानवता के विरुद्ध अपराध' करने का आरोप लगाया गया है. 


यह शिकायत ऐसे समय में दर्ज कराई गई जब अंतरिम सरकार ने कहा कि एक जुलाई से पांच अगस्त के बीच की अवधि में की गई हत्याओं की सुनवाई अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण द्वारा की जाएगी. शिकायत में 76 वर्षीय हसीना और अन्य पर 15 जुलाई से पांच अगस्त के बीच सामूहिक हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है. 


आईसीटी-बांग्लादेश के समक्ष मामला


प्रक्रिया के अनुसार एजेंसी को शिकायतों की जांच करनी होगी और फिर आईसीटी-बांग्लादेश के समक्ष मामला दर्ज करना होगा, जिसका गठन मूल रूप से 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों का साथ देने वाले बांग्ला भाषी अपराधियों पर मुकदमा चलाने के लिए किया गया था. शिकायत में हसीना की अवामी लीग के महासचिव और पूर्व सड़क परिवहन मंत्री ओबैदुल कादर, पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल, पूर्व सूचना एवं प्रसारण कनिष्ठ मंत्री मोहम्मद अली अराफात समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का नाम भी शामिल है. 


बता दें कि पांच अगस्त को हसीना सरकार के पतन के बाद देश भर में भड़की हिंसा की घटनाओं में बांग्लादेश में 230 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. नौकरियों में विवादास्पद आरक्षण प्रणाली के खिलाफ छात्रों के आंदोलन से शुरू हुई हिंसा के तीन सप्ताह के दौरान मरने वालों की संख्या 560 हो गई है. फिलहाल शेख हसीना ने भारत में शरण ली हुई है.