वॉशिंगटन: व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा हकेबी सैंडर्स ने कहा कि ईश्वर चाहते थे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2016 का चुनाव जीतें. समाचार चैनल सीएनएन ने क्रिश्चियन बॉडकास्टिंग नेटवर्क (सीबीएन) को बुधवार को दिए एक साक्षात्कार में सैंडर्स के उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा, "मेरा मानना है ईश्वर ने हम सबको अलग-अलग समय पर अलग-अलग भूमिका निभाने को कहा है और मुझे लगता है कि वह चाहते थे कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनें. इसलिए वह यहां हैं. "


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि उन्होंने कई सारी ऐसी चीजों के समर्थन में काफी काम किया है जिनकी परवाह धार्मिक लोग करते हैं. अमेरिकाऔर मेक्सिको की सीमा पर दीवार खड़ी करने के ट्रंप के पस्ताव को व्हाइट हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी द्वारा अनैतिक करार दिए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर सैंडर्स ने सीबीएन से कहा, "आपके देश के लोगों की सुरक्षा की अवधारण अमेरिका के राष्ट्रपति का मौलिक कर्तव्य है, इसलिए इसे अनैतिक बताना हास्यास्पद आरोप है. " साक्षात्कार में सैंडर्स ने दोबारा आश्वस्त किया कि सीरिया से अमेरिकी सेना की वापसी की ट्रंप की घोषणा से इलाके के ईसाइयों को खतरा नहीं होगा.