Google Maps पर उत्तर कोरिया में नजर आया KFC, फिर सामने आया ये ट्विस्ट
गूगल मैप पर उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग को एक्सप्लोर करते-करते एक शख्स को वहां फूड चेन KFC का आउटलेट नजर आया. यह देखकर शख्स चौंक गया क्योंकि उत्तर कोरिया बाहरी देशों, खासकर पश्चिमी देशों से संपर्क नहीं रखता. हालांकि, कुछ ही देर में सच्चाई सामने आ गई.
प्योंगयांग: उत्तर कोरिया (North Korea) बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं रखता. खासकर पश्चिमी देशों से तो बिल्कुल नहीं, ऐसे में यह जानकर चौंकना लाजमी है कि वहां KFC आउटलेट है. दरअसल, गूगल मैप (Google Maps) पर उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग को एक्सप्लोर करते-करते एक शख्स ने पाया कि वहां फूड चेन KFC का आउटलेट है, लेकिन जब उसने थोड़ा रिसर्च किया तो मामले में एक ट्विस्ट नजर आया.
असली नाम कुछ और निकला
'डेली स्टार' की खबर के अनुसार, गूगल मैप (Google Maps) पर नजर आ रहा रेस्टोरेंट असली है, लेकिन उसका केंटकी फ्राइड चिकन (Kentucky Fried Chicken) यानी KFC आउटलेट से कोई संबंध नहीं है. उसका आधिकारिक नाम चिकन स्पेशलाइज्ड रेस्टोरेंट है. इसे 2008 में खोला गया था ताकि उत्तर कोरिया के लोग पारंपरिक कोरियाई भोजन के अलावा कुछ नया आजमा सकें.
ये भी पढ़ें -रेप के मामले में पाया गया दोषी, फिर भी नहीं भेजा जाएगा अपने मुल्क; ये है वजह
पारंपरिक कोरियाई फूड भी उपलब्ध
हालांकि, रेस्टोरेंट का असली नाम यानी चिकन स्पेशलाइज्ड रेस्तरां न लोगों की जुबां पर चढ़ा और न ही गूगल मैप जैसी साइट पर इस नाम को कोई जगह मिली. इसलिए लोग उसे KFC के नाम से ही जानते हैं. यह उत्तर कोरियाई राजधानी के घनी आबादी वाले और मध्य भाग के किनारे पर चिल्सोंगमुन स्ट्रीट पर स्थित है. रेस्टोरेंट में फ्राइड चिकन के अलावा पारंपरिक कोरियाई नूडल्स जैसे फूड आइटम भी मिलते हैं. यहां प्रसिद्ध ठंडा नूडल व्यंजन नांगमीयन का भी स्वाद उठाया जा सकता है. ये रेस्टोरेंट पश्चिमी देशों की तरह टेक-अवे सर्विस प्रदान नहीं करता.
बेहद खराब है रेस्टोरेंट की रेटिंग
उत्तर कोरियाई ट्रेवल एक्सपर्ट्स कोरियो ग्रुप के अनुसार, चिकन स्पेशलाइज्ड रेस्टोरेंट में प्रति व्यक्ति 2 से 7 पाउंड खर्चा आता है. यानी आप इतनी कीमत में कुछ भी खा सकते हैं. इस रेस्टोरेंट को कुछ पॉजिटिव रिव्यु भी मिले हैं. हालांकि, ट्रिप एडवाइजर पर इसकी रेटिंग खराब है. 175 लोगों ने इसे बेहद खराब रेट किया है जबकि महज 11 ने ही एक्सीलेंट बताया है.