कराची : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सामरिक तौर पर अहम ग्वादर बंदरगाह के पास एक सड़क परियोजना पर काम कर रहे कम से कम 10 मजदूरों की बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. ग्वादर के उपायुक्त नईम बज़ाई ने कहा कि मजदूर एक सड़क परियोजना पर काम कर रहे थे और सिंध प्रांत के थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डॉन अखबार ने खबर दी है कि आठ श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ा.


बूंदकधारी हमले के बाद घटनास्थल से फरार हो गए.


किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन ऐसे हमले खनिजों से समृद्ध प्रांत में आम हो गए हैं. यह प्रांत 2004 से अलगाववादियों के विद्रोह से त्रस्त है.बलूचिस्तान के गृहमंत्री सरफराज बुग्ती ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की. घटना की निंदा करते हुए कहा, ‘हम आतंकवादियों के सामने नहीं झुकेंगे.’