Haiti Gang Violence: हिंसा की आग में झुलस रहा है यह देश, करीब 6 लाख लोग अपना घर छोड़ने को हुए मजबूर
Haiti Violence: हैती में लंबे समय से अशांति रही है, लेकिन फरवरी के अंत में सशस्त्र गिरोहों ने कई बड़े हमले किए हैं. बंदूकधारियों ने पुलिस स्टेशनों पर कब्जा कर लियाय
Haiti Gang Violence News: कैरेबियाई देश हैती में सशस्त्र गिरोहों के साथ टकराव के कारण मार्च से हिंसा बढ़ी है, जिसके चलते लगभग 5,80,000 लोग विस्थापित हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र प्रवासन एजेंसी की एक नई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. लाखों की संख्या में विस्थापित हुए लोगों का यह आंकड़ा चिंताजनक है, जो कैरेबियाई राष्ट्र के संकट की गंभीरता को दर्शाता है.
हैती में लंबे समय से अशांति रही है, लेकिन फरवरी के अंत में सशस्त्र गिरोहों ने कई बड़े हमले किए हैं. बंदूकधारियों ने पुलिस स्टेशनों पर कब्जा कर लिया, मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गोलीबारी की और हैती की दो सबसे बड़ी जेलों पर भी हमला किया. गोलीबारी के कारण एयरपोर्ट लगभग तीन महीने तक बंद रहा.
राजधानी को 5 लाख लोगों ने छोड़ा
अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन द्वारा मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में बताया गया कि हैती की राजधानी पोर्ट ऑ प्रिंस से लगभग पांच लाख से अधिक लोगों ने अन्य प्रांतों की ओर पलायन किया है. आजीविका चलाने के लिए पर्याप्त संसाधन न होने के चलते ये लोग विस्थापित हुए हैं.
हिंसा बढ़ने से विस्थापितों की संख्या भी बढ़ी
एजेंसी ने बताया कि हैती में मार्च के महीने में 3,62,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. कैरेबियाई देश में हिंसा और बढ़ने से विस्थापितों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है.
हैती की राजधानी के बाहर भी हिंसा बढ़ रही है। पिछले हफ़्ते, हथियारबंद गिरोहों ने उत्तरी हैती के एक गांव टेरे-न्यूवे में रहने वाले परिवारों पर हमला किया, जिसके कारण 1,000 से ज़्यादा लोगों को अपने घरों से भागकर सुरक्षित इलाकों में जाना पड़ा.
(इनपुट - एजेंसी)
File photo courtesy- Reuters