बांग्लादेश में हिंदू पुजारी को मिली जान से मारने की धमकी
आईएसआईएस के समर्थक होने का दावा करते हुये संदिग्ध इस्लामवादियों ने यहां रामकृष्ण मिशन के एक हिन्दू पुजारी को ‘इस्लामिक बांग्लादेश’ में लगातार धर्मप्रचार करते रहने की स्थिति में जान से मार डालने की धमकी दी है जिसके बाद अधिकारियों ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। शहर में वारी थाना के ड्यूटी अधिकारी ने बताया, ‘‘(आरके) मिशन की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है और पुजारी ने शिकायत दर्ज कराई है।’
ढाका: आईएसआईएस के समर्थक होने का दावा करते हुये संदिग्ध इस्लामवादियों ने यहां रामकृष्ण मिशन के एक हिन्दू पुजारी को ‘इस्लामिक बांग्लादेश’ में लगातार धर्मप्रचार करते रहने की स्थिति में जान से मार डालने की धमकी दी है जिसके बाद अधिकारियों ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। शहर में वारी थाना के ड्यूटी अधिकारी ने बताया, ‘‘(आरके) मिशन की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है और पुजारी ने शिकायत दर्ज कराई है।’
अधिकारी ने पुजारी का नाम बताने से इंकार कर दिया। मिशन के अधिकारियों की प्रतिक्रिया तत्काल हासिल नहीं हो सकी है लेकिन पुलिस ने बताया कि कल शाम आईएस के कंप्यूटर से बने एक लैटरहेड पर पुजारी को धमकी भरा पत्र मिला। पत्र भेजने वाले ने खुद को एबी सिद्दिकी बताया है। अधिकारी ने पत्र का हवाला देते हुए बताया, ‘बांग्लादेश एक इस्लामिक देश है। आप यहां पर अपने धर्म का प्रचार नहीं कर सकते। अगर आप लगातार प्रचार करते हैं तो 20 से 30 तारीख के बीच आपकी हत्या कर दी जाएगी।’