न्यूयार्क : जर्मन तानाशाह एडॉल्फ हिटलर का एक निजी ग्लोब अमेरिका में नीलामी में 65,000 अमेरिकी डॉलर में बिका है. यह एक अनूठा ग्लोब वस्तु है जिसे द्वितीय विश्व युद्ध के अंत में एक अमेरिकी सैनिक जॉन बार्समियान ने 10 मई 1945 को जर्मनी के बर्खेस्गादेन स्थित हिटलर के निवास से यादगार के रूप में साथ ले गए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लकड़ी के आधार पर लगा है ग्लोब
अमेरिका के लाईव ऑक्शनियर्स के मुताबिक यह ग्लोब लकड़ी के आधार पर लगा है. नीलामीघर ने बताया ग्लोब पर दर्ज स्थानों और देशों के नाम जर्मन भाषा में हैं. 1939 की जर्मनी-सोवियत फ्रंटियर संधि के तहत जर्मनी की सीमाओं में पौलेंड के हिस्से को शामिल किया गया है.


इस ग्लोब के साथ अपने परिवार के नाम लिखा बार्समियान का एक खत है. खत 10 मई 1945 को लिखा गया था.