Death Valley in California: अमेरिका के कैलिफोर्निया में डेथ वैली को दुनिया की सबसे गर्म जगह के रूप में जाना जाता है. ये अमेरिका की सबसे सूखी जगह है. हालांकि, जलवायु परिवर्तन यहां की तस्वीरों को बदल रहा है. अमेरिका ने 1000 साल में चौथी बार ऐसी बारिश देखी है, जिससे घाटी में अचानक बाढ़ आ गई है. इस घटना के कारण कैलिफोर्निया के डेथ वैली नेशनल पार्क के अंदर एक हजार से अधिक लोग फंसे हुए हैं, जिससे अधिकारियों को इसे अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

60 से अधिक कारें कई फीट मलबे में दब गईं


रिपोर्ट्स के मुताबिक, फर्नेस क्रीक में पार्क मुख्यालय के पास डेथ वैली में एक ऐतिहासिक लग्जरी होटल में गेस्ट और कर्मचारियों की 60 से अधिक कारें कई फीट मलबे में दब गईं. जॉन सिर्लिन अमेरिका में तूफान और मौसम की घटनाओं को कैप्चर करते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दुनिया के सबसे सूखे क्षेत्रों में से एक में बाढ़ दिखाई गई.



बयान के अनुसार, इस क्षेत्र में हुई बारिश के कारण लगभग 500 गेस्ट और 500 कर्मचारी पार्क से बाहर नहीं जा सके, क्योंकि डेथ वैली के अंदर और बाहर सभी रास्ते बंद कर दिए गए थे. पार्क के प्रवक्ता एमी वाइन ने कहा कि फर्नेस क्रीक में 1.46 इंच (3.7 सेंटीमीटर) बारिश हुई. इससे पहले 1988 में 1.47 इंच बारिश हुई थी. 


मॉनसून की बारिश से अचानक आने वाली बाढ़ डेथ वैली की पारिस्थितिकी का एक स्वाभाविक हिस्सा है. पार्क के अधिकारियों ने कहा कि 1936 के बाद जो सबसे ज्यादा बारिश यहां पर हुई थी वो साल 1988 था. तब यहां पर 1.47 इंच वर्षा हुई थी. 


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर