Insurance fraud: इंश्‍योरेंस फ्रॉड के कई मामले सामने आते रहते हैं जिसमें लोग मुआवजे की रकम पाने के लिए अपनों की ही जान ले लेते हैं. लेकिन चीन का यह व्‍यक्ति तो इससे भी एक कदम निकला. चीन के इस व्‍यक्ति ने पहले तो एक महिला से शादी की. फिर धड़ाधड़ उसके इंश्‍योरेंस कराए. इंश्‍योरेंस भी छोटे-मोटी नहीं, बल्कि डेढ़ अरब रुपए के. इसके बाद उसे समुद्र में धक्‍का देकर मार दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: चीन के ये गांव देखकर फटी रह जाएंगी आंखें, गजब की अमीरी और...रंगीनियां भी!


दुर्घटना दिखाने की कोशिश की


चीन के लियाओनिंग प्रांत में रहने वाले 47 वर्षीय ली नाम के व्यक्ति ने मई 2021 में अपनी पत्नी को एक जहाज से समुद्र में धक्का दे दिया था. उसने इसे दुर्घटना की तरह पेश किया और जैसे ही महिला की बॉडी मिली उसने आनन-फानन में उसका जल्‍दी ही अंतिम संस्‍कार कर दिया. लेकिन पुलिस ने इस मामले की लंबे समय तक जांच की और आखिर में हत्‍यारा खोज निकाला, जो कि उस महिला का पति ही था.


यह भी पढ़ें: फ्लाइट में 7 घंटे तक टॉयलेट बदलती रही चालाक महिला, हकीकत जानकर सदमे में आई अमेरिकी पुलिस


पत्‍नी के नाम पर लीं ढेर सारी इंश्‍योरेंस पॉलिसी


ली ने अक्‍टूबर 2020 में 2 बच्‍चों की मां से शादी की. फिर उसके नाम पर 4 लाइफ इंश्‍योरेंस पॉलिसियां ली. इन सभी में उसने खुद को अकेला नॉमिनी (लाभार्थी) बनाया था. इन बीमा योजनाओं के तहत, यदि उसकी पत्नी की मौत यात्रा के दौरान होती, तो उसे 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (1.5 अरब रुपया) का मुआवजा मिलता. बस, शादी के 6 महीने बाद ही महिला की एक समुद्री यात्रा में मौत हो जाती है.


यह भी पढ़ें: दुनिया में तबाही लाने वाली कोरोना महामारी किस देश से फैली थी? अमेरिका की जांच में आ गया सच!


पुलिस ने ऐसे खोजा हत्‍यारा


दरअसल, जिस जहाज से ली और उसकी पत्‍नी यात्रा कर रहे थे, उसमें 200 से ज्‍यादा कैमरे थे. लेकिन ली की पत्‍नी जिस जगह से समुद्र में गिरीं, केवल वहीं कैमरा नहीं था. जब महिला की डेड बॉडी खोजी गई और उसकी फॉरेंसिक जांच की गई तो महिला के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए. इससे यह कंफर्म हो गया कि समुद्र में डूबने से पहले उसके साथ मारपीट की गई थी. फिर पुलिस ने उसके पति पर नजर रखी, साथ ही खोजबीन की.


कर्ज में था महिला का पति


जांच-पड़ताल में सामने आया कि ली एक रेस्तरां चलाता था और कर्ज में था. उसने इस शादी का पता अपने रेस्तरां के कर्मचारियों और पड़ोसियों को भी नहीं चलने दिया. बाद में ली ने पुलिस के सामने सारी कहानी खुद ही बयान कर दी. ली को मुआवजे का पैसा तो नहीं ही मिला, साथ ही अब उसे मौत की सजा या उम्रकैद की सजा मिल सकती है.