Yahya Sinwar last video: इजरायल-हमास युद्ध (Israel Hamas war) को आज एक साल 13 दिन हो चुके हैं. साल भर पहले हमास का टॉप ऑर्डर हो या अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) या कोई और दुनिया में किसी ने भी ये नहीं सोचा होगा कि हमास की एक आतंकवादी हरकत का उसे ऐसा जवाब मिलेगा कि शायद उसका नाम लेने वाला भी नहीं बचेगा. हमास चीफ की मौत पर मिडिल ईस्ट के कुछ देशों में मातम है. दुनिया के कई देशों में मौजूद उसके समर्थक सिनवार को 'शहीद' बताकर उसकी तारीफ कर रहे हैं. दूसरी ओर इजरायल में जश्न है. इजरायली फौज ने हमासे के आका की मौत का वीडियो फुटेज जारी किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

18 सेकेंड के इस वीडियो में सब कुछ एकदम साफ दिख रहा है. आईडीएफ (IDF) ने अपने आधिकारिक X हैंडल से मारे गए HAMAS चीफ याह्या सिनवार का फुटेज जारी किया है. इसमें वो परिवार समेत सुरंग से निकलता देखा जा सकता है. फुटेज 7 अक्टूबर 2023 का बताया जा रहा है जब इजरायल पर सरप्राइज अटैक किया गया था. इस क्लिप में सिनवार 7 अक्टूबर की शाम एक सुरंग से गुजरता हुआ देखा जा सकता है. कथित तौर पर वो इस दौरान यहीं छिपा रहा.


पढ़ें- UP उपचुनाव: 7 सीटों पर BJP, मंझवा-कटहरी से निषाद पार्टी? उपचुनाव में कौन सा गठबंधन किस पर हावी?



सिनवार का आखिरी वीडियो


6 अक्टूबर की फुटेज में उसे परिवार और जरूरी सामान के साथ भागते हुए दिखाया गया है. आईडीएफ ने शनिवार शाम को जारी फुटेज में खान यूनिस में अपने घर के नीचे एक सुरंग परिसर से भागते हुए दिखाया गया है, जो 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हुए हमले की पहली रात का था.आईडीएफ के मुताबिक सिनवार का ये कायराना एक्ट था.
यह फुटेज दक्षिणी गाजा शहर राफा में सिनवार की मौत के बाद जारी किया गया.


ये भी पढ़ें-  मौसम में ठंडक से डेंगू में 'गर्मी', बाकी कसर दमघोटू 'हवा' ने कर दी; IMD का अलर्ट भी जान लीजिए


हगारी ने जारी की डिटेल


फुटेज में सिनवार, उसकी पत्नी और बच्चों को पानी, तकिए, गद्दे और एक टेलीविजन सेट ले जाते हुए दिखाया गया है. आईडीएफ प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि सुरंग खान यूनिस में परिवार के घर के नीचे स्थित थी. यह फुटेज कई महीने पहले एक ऑपरेशन के दौरान गाजा से बरामद की गई थी. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा 'क्रूर नरसंहार से पहले भी, सिनवार अपने और अपने परिवार के अस्तित्व को बचाने में व्यस्त था.'



हगारी ने कहा, 'नरसंहार से कुछ घंटे पहले, सिनवार और उसका परिवार अकेले सुरंग में भाग गया...वे लंबे समय तक रहने के लिए भोजन, पानी, तकिए, एक प्लाज्मा टेलीविजन, गद्दे और अन्य जरूरी सामान लेकर आता जाता दिखा. नरसंहार से कुछ घंटे पहले, सिनवार को केवल अपने और अपने परिवार की परवाह थी, जबकि उसने इजरायली बच्चों, महिलाओं और पुरुषों पर जानलेवा हमले के लिए आतंकवादियों को भेजा था.'


ये भी पढ़ें- 'जनता की अदालत' का मतलब नहीं कि हम 'विपक्ष' की भूमिका निभाएं- CJI Chandrachud


तो क्या 9 महीने पहले...


IDF ने भूमिगत परिसर की तस्वीरें दिखाईं, जिसमें शौचालय, शॉवर, एक रसोई, बिस्तर, वर्दी, तिजोरियां, बहुत सारी नकदी, दस्तावेज और सुरंग में अन्य खुफिया जानकारी थी.
प्रवक्ता ने कहा कि फरवरी में, आईडीएफ खान यूनिस में सिनवार द्वारा बनाए गए भूमिगत किले तक पहुंच गया था, लेकिन वह कुछ समय पहले ही भाग गया था.


हमास ने सिनवार की मौत को शहादत का नाम दिया है. हमास ने उन्हें महिमामंडित करते हुए कहा था कि लड़ते हुए वो वीरगति को प्राप्त हुए. उन्होंने हगारी की टिप्पणी को 'सरासर झूठ' करार दिया था. इस सप्ताह की शुरुआत में ड्रोन फुटेज में सिनवार को अपने अंतिम क्षणों में गंभीर रूप से घायल दिखाया गया था. सिनवार को ड्रोन पर कोई 'लाल' वस्तु फेंकते भी देखा गया था. पोस्टमार्टम में पाया गया कि सिनवार की हत्या सिर में गोली लगने से हुई थी.


(इनपुट : IANS)