पाकिस्तान में शरीफ या भुट्टो परिवार को छोड़िए, ये उम्मीदवार है 400 अरब का मालिक
इस साल होने वाले पाकिस्तान चुनावों के लिए घोषित की गई संपत्ति के बाद इस प्रत्याशी की घोषणा ने सभी को चौंका दिया है.
इस्लामाबाद : पाकिस्तान मुस्लिम लीग - नवाज (पीएमएल-एन) नेता और नवाज शरीफ के बेटी मरियम नवाज शरीफ और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी और आसिफ अली जरदारी ने पाकिस्तान चुनावों में अरबों रुपये की संपत्ति घोषित की है. लेकिन ये सब पाकिस्तान में सबसे अमीर उम्मीदवार नहीं हैं. यहां सबसे अमीर उम्मीदवार हैं निर्दलीय प्रत्याशी.
पाकिस्तान में नेशनल असेंबली और पंजाब प्रांत के लिए चुनाव लड़ रहे एक निर्दलीय उम्मीदवार ने अपनी संपत्ति करीब 403 अरब पाकिस्तानी रुपये घोषित की है. पाकिस्तान के अखबार डॉन के अनुसार, मुजफ्फरगढ़ में एनए 182 और पीपी -270 से चुनाव लड़ रहे मोहम्मद हुसैन शेख ने दावा किया है कि उनक पास लंग मलाना, तलीरी, चक तलीरी और लटकारन इलाकों के साथ-साथ मुजफ्फरगढ़ की करीब 40 फीसदी जमीन का मालिकाना हक है.
इमरान आज मियांवाली से करेंगे चुनावी अभियान की शुरुआत, किया 'नया पाकिस्तान' बनाने का वादा
अखबार ने बताया कि उन्होंने दावा किया कि यह जमीन पहले विवादित थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश फैसल अरब और न्यायमूर्ति उमर अट्टा बांदियाल की पीठ ने हाल में इस मामले में उसके पक्ष में फैसला दिया. यह मुकदमा करीब 88 वर्षों तक चला. शेख ने कहा कि उसके पास जो जमीन है, उसकी कीमत करीब 403.11 अरब पाकिस्तानी रुपए है.
गुरुद्वारे में मत्था टेकने जा रहे थे भारतीय उच्चायुक्त, अचानक पाकिस्तानी अधिकारियों ने दिया रोक
उसके नामांकन पत्र में भी विवादित जमीन की कीमत 300 से 400 अरब पाकिस्तानी रुपये के बीच बताई गई है. अभी तक नामांकन पत्र में घोषित की गई संपत्ति के अनुसार शेख सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. इसके अलावा पीएमएल-एन के आमिर मुकाम और पीपीपी के अरबाब आलमगिर ने भी अरबों की संपत्ति घोषित की है. Input : Bhasha