कुवैत की सीमाओं की रखवाली करेंगे भारत के हथियार; डील देख पाकिस्तान हो जाएगा बेचैन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुवैत दौरे के दौरान भारत और कुवैत के बीच बड़ा रक्षा समझौता हुआ है. ये अबतक किसी भी खाड़ी देश से हुए समझौते में सबसे बड़ा है. कुवैत की सेना को ना सिर्फ हिंदुस्तान की सेना ट्रेनिंग देगी बल्कि मेक इन इंडिया के तहत भारतीय हथियार भी दिए जाएंगे.
India Kuwait Defence deal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुवैत दौरे के दौरान भारत और कुवैत के बीच बड़ा रक्षा समझौता हुआ है. ये अबतक किसी भी खाड़ी देश से हुए समझौते में सबसे बड़ा है. कुवैत की सेना को ना सिर्फ हिंदुस्तान की सेना ट्रेनिंग देगी बल्कि मेक इन इंडिया के तहत भारतीय हथियार भी दिए जाएंगे. अब भारत के घातक ब्रह्मास्त्र कुवैत की रखवाली करेंगे. आकाश, नाग, पिनाका के अचूक वार का ट्रेलर देखने के बाद अब कुवैत की भारत से डील हो गई है. अब भारत के हथियारों का डंका मिडिल ईस्ट में भी बजेगा. कुवैत अपने पास्ट से सबक लेकर खुद को इतना मजबूत कर लेना चाहता है कि भविष्य में कोई और 'ईराक' उसकी संप्रभुता को चुनौती न दे सके.
आकाश...सतह से हवा में मार करने वाली घातक मिसाइल
इसके लिए कुवैत को भारत से दमदार पिनाका, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल नाग दिया जा सकता है. अर्मेनिया के बाद अब स्वदेशी तरकश में शामिल इन घातक मिसाइलों को भारत से कुवैत भी खरीदना चाहता है. इसके साथ एयर डिफेंस के लिए भारतीय रडार भी उसकी पसंद में शामिल है.
संयुक्त सैन्य अभ्यास का ऐलान
रक्षा समझौते पर जारी रिपोर्ट के मुताबिक भारत और कुवैत की सेनाएं युद्ध अभ्यास भी करेंगी. इसके साथ ही समझौते में रक्षा कर्मियों का प्रशिक्षण, और रक्षा उपकरणों का संयुक्त विकास और उत्पादन भी शामिल है. समझौते के मुताबिक भारतीय नौसेना और तट रक्षक दल, कुवैत की नौसेना के साथ ज्वाइंट एक्सरसाइज और सूचनाओं को साझा भी करेंगे. कुल मिलाकर मीडिल ईस्ट में भारतीय सेना और उसके हथियारों की धमक सुनाई देने वाली है.