संयुक्त राष्ट्र : भारत ने अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के मामलों में भूमिका निभाने के लिए धर्म के आधार पर संगठनों के गठन की अनुमति पर संयुक्त राष्ट्र को चेताया। भारत ने कहा कि इस तरह का रवैया ‘प्रतिकूल’ होगा।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय मिशन के काउंसलर प्रकाश गुप्ता ने महासभा की एक चर्चा में कहा कि संयुक्त राष्ट्र का आठवां अध्याय क्षेत्रीय व्यवस्थाओं से संबंधित है और यह काम भौगोलिक निकटता के आधार पर गठित संगठनों द्वारा किया जाता है। गुप्ता ने कहा कि भाषा, धर्म या ऐतिहासिक संयोग जैसे किसी अन्य आधार पर गठित संगठनों के लिए अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के रखरखाव से संबंधित मामलों में इस तरह की कोई भूमिका मौजूद नहीं है।