Cyclone Fengal: कहर मचाने आ रहा चक्रवाती तूफान फेंगल, भारी बारिश का अलर्ट; NDRF तैनात
Advertisement
trendingNow12533399

Cyclone Fengal: कहर मचाने आ रहा चक्रवाती तूफान फेंगल, भारी बारिश का अलर्ट; NDRF तैनात

भारत मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है और अगले दो दिन में श्रीलंका के तट को पार करते हुए तमिलनाडु की ओर बढ़ सकता है.

Cyclone Fengal: कहर मचाने आ रहा चक्रवाती तूफान फेंगल, भारी बारिश का अलर्ट; NDRF तैनात

Cyclone Fengal Update: दक्षिण भारत में बेमौसम बारिश हो रही है और बताया जा रहा है कि ये बारिश चक्रवाती तूफान फेंगल की वजह से हो रही है, जिसके अगले 2 दिनों मे तमिलनाडु की ओर बढ़ने की संभावना है. भारत मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है और अगले दो दिन में श्रीलंका के तट को पार करते हुए तमिलनाडु की ओर बढ़ सकता है.

तमिलनाडु के की जिलों में लगातार हो रही बारिश

तमिलनाडु के कावेरी डेल्टा क्षेत्रों में कल रात से ही बारिश हो रही है, जिससे धान की फसल प्रभावित हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को कहा कि डेल्टा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुड्डालोर और मयिलादुथुराई जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होने का अनुमान है. बारिश के कारण तिरुवरुर, थिरुथुराईपोंडी, मुथुपेट्टई, मायिलदुथुराई, वेदारण्यम सहित कई स्थानों पर फसलें आंशिक रूप से या पूरी तरह से जलमग्न हो गईं और किसानों के अनुमान के अनुसार कम से कम 2,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फसलें प्रभावित हुई हैं.

कई जिलों में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित

बारिश को देशते हुए 27 नवंबर को तिरुवरूर, कुड्डालोर, नागपट्टिनम और मयिलादुथुराई जिलों सहित स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. हालांकि चेन्नई, चेंगलपेट, अरियालुर, कांचीपुरम में केवल स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है. इसके साथ ही लोगों को समुद्री इलाकों से दूर रहने और मछुआरों को मछली पकड़ने ना जाने की सलाह दी गई है.

आज चक्रवाती तूफान में हो सकता तब्दील

आईएमडी-क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव क्षेत्र 10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर की ओर बढ़ गया है और यह नागपट्टिनम से लगभग 470 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व तथा चेन्नई से 670 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित है. गहरे दबाव का क्षेत्र 27 नवंबर को चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है.

आज इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

कुड्डालोर और मयिलादुथुराई जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश तथा एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम, अरियालुर, तंजावुर, तिरुवरुर, नागपट्टिनम और पुदुक्कोट्टई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news