PM Modi News: भारत द्वारा किए गए आर्थिक सुधारों और तकनीकी उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए, प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत आने वाले वर्षों में दुनिया के विकास इंजन के रूप में उभरेगा. दक्षिण अफ्रीका में के जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स बिजनेस फोरम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत के लोगों ने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान पीएम मोदी ने ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल को उसकी दसवीं वर्षगांठ पर बधाई दी और कहा कि ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल ने हमारे आर्थिक सहयोग को बढ़ाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.


'5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा भारत'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'वैश्विक अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल के बावजूद, भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है. बहुत जल्द भारत पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. इसमें कोई संदेह नहीं है कि आने वाले वर्षों में, दुनिया का भारत विकास इंजन होगा और इसका कारण यह है कि भारत ने संकट और कठिनाइयों को आर्थिक सुधार के अवसरों में बदल दिया है. भारत के लोगों का संकल्प है कि वे 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनेंगे.'


पीएम मोदी ने आगे कहा, 'पिछले कुछ वर्षों में हमने सुधार और मिशन मोड किए हैं और इन कारकों ने भारत में व्यापार करने में लगातार सुधार करने में मदद की है. हमनेर लालफीताशाही को हटा दिया है. जीएसटी की शुरूआत के कारण निवेशकों के आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है. हमने सार्वजनिक सेवा वितरण और सुशासन पर ध्यान केंद्रित किया है.'


'ब्रिक्स देशों की भूमिका महत्वपूर्ण'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल को उसकी दसवीं वर्षगांठ पर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. पिछले दस वर्षों में, ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल ने हमारे आर्थिक सहयोग को बढ़ाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जब 2009 में पहला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था, दुनिया भारी वित्तीय संकट से बाहर आ रही थी. उस समय ब्रिक्स वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए आशा की किरण बनकर उभरा.'


पीएम मोदी ने कहा, 'वर्तमान समय में भी कोविड महामारी के तनाव और विवादों के बीच दुनिया ई-आर्थिक चुनौतियों से निपट रही है. ऐसे समय में एक बार फिर ब्रिक्स देशों की भूमिका महत्वपूर्ण है.'


(इनपुट - न्यूज एजेंसी ANI)