वाशिंगटन: भारतीय अमेरिकी नीरज अंतानी ने अमेरिका (USA) में ओहियो के छठे सीनेट डिस्ट्रिक्ट के लिए रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव जीत लिया है. वह वर्तमान में ओहियो जनरल असेंबली में राज्य प्रतिनिधि के रूप में सेवा दे रहे हैं. 'ओहियो सेक्रेटरी ऑफ स्टेट' के वेबसाइट पर पोस्ट अनाधिकारिक परिणामों के अनुसार, 29 साल के अंतानी ने अपने प्रतिद्वंद्वी रेचल सेल्बी को लगभग 40 प्रतिशत अंकों से हराया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमरिकन बाजार के मुताबिक, नवंबर के चुनाव में अंतानी का सामना डेमोक्रेट नेता मार्क फोगेल से होगा. उस चुनाव में अगर नीरज अंतानी जीत जाते हैं तो वह इतिहास में ओहियो राज्य के सीनेट के लिए चुने जाने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बन जाएंगे.


ये भी पढ़ें- दुनियाभर में कोरोना का खौफनाक मंजर जारी, 30 लाख के पार हुई संक्रमितों की संख्या


अंतानी ने कहा, "मैं आज रात रिपब्लिकन प्राइमरी में अपने समर्थन के लिए मतदाताओं का सचमुच आभारी हूं." उन्होंने आगे कहा कि वह खुश हैं और यह जश्न का समय है.


LIVE TV