Indian Student In US: समीर कामथ की हत्या नहीं हुई, उसने खुद अपनी जान ली, अमेरिकी पुलिस का दावा
Sameer Kamath Indian Student In US: भारतीय मूल के अमेरिकी छात्र समीर कामथ का शव एक जंगल में मिला था. पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद कहा है कि समीर की हत्या नहीं हुई, उसने खुद अपनी जान दी थी.
Sameer Kamath Death Reason: अमेरिका की परड्यू यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले समीर कामथ की मौत 'आत्महत्या' से हुई. अधिकारियों ने कहा कि मौत की शुरुआती वजह 'सिर में गोली लगने का घाव' है. कोरोनर जस्टिन ब्रुमेट ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि 6 फरवरी को कामथ के शव की फोरेंसिक अटॉप्सी की गई. अभी टॉक्सीकोलॉजी रिपोर्ट आनी बाकी है. शुरुआती जांच के बाद अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि समीर के परिवार को यह सारी जानकारी दे दी गई है. कामथ ने अगस्त 2023 में परड्यू से ही मास्टर्स डिग्री पूरी की थी और डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहा था. कामथ के पास अमेरिकी नागरिकता थी. 23 साल के भारतीय-अमेरिकी छात्र समीर कामथ की लाश 5 फरवरी को इंडियाना के जंगल में मिली थी.
कामथ का शव बरामद होने से कुछ दिन पहले ही, भारतीय मूल के एक और स्टूडेंट नील आचार्य की मौत हुई. उनका शव परड्यू यूनिवर्सिटी कैंपस के मैदान पर मिला था. नील की मां ने उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और सोशल मीडिया पर भी मदद मांगी थी. मौत की वजह पर जांच जारी है.
परड्यू यूनिवर्सिटी में निशाने पर भारतीय स्टूडेंट?
इंडियाना की परड्यू यूनिवर्सिटी में दो साल के भीतर तीन भारतीय मूल के स्टूडेंट की मौत हुई है. समीर कामथ और नील आचार्य से पहले 2022 में भारतीय मूल के वरुण मनीष छेदा की हत्या कर दी गई थी. 20 साल के वरुण को की हत्या 22 वर्षीय कोरियाई स्टूडेंट जी मिन 'जिमी' शा ने की थी.
अमेरिका में बढ़ रहीं ऐसी घटनाएं
पिछले हफ्ते, ओहायो में 19 साल के श्रेयस रेड्डी की लाश मिली. हालांकि, अधिकारियों ने किसी 'फाउल प्ले' या 'हेट क्राइम' से इनकार किया. 16 जनवरी को जॉर्जिया के लिथोनिया में विवेक सैनी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. एमबीए की पढ़ाई कर रहे विवेक ने एक बेघर शख्स को मुफ्त खाना देने से इनकार किया था. उस शख्स ने विवेक पर 50 बार वार किया, जिससे सैनी की मौत हो गई.
Disclaimer: जीवन अनमोल है. अगर हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस कर रहे हैं और मदद की जरूरत है तो हेल्पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.