जकार्ता: सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ तस्वीरें वायरल (Viral Pics) हो रही हैं जिसमें एक शख्स कुकर (Cooker) से शादी करता हुआ नजर आ रहा है. सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन ये सच्चाई है. मामला इंडोनेशिया (Indonesia) का है, जहां एक शख्स ने किसी लड़की से शादी करने की बजाय कुकर के साथ अनोखी शादी रचाई है. हालांकि, उसने चार दिन बाद ही कुकर से तलाक भी ले लिया. आइए जानते हैं पूरा मामला... 


'निष्पक्ष और आज्ञाकारी है कुकर'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस शख्स की शादी की तस्वीरें ट्विटर पर वायरल हो रही हैं. शख्स का नाम खोइरुल अनम (Khoirul Anam) बताया जा रहा है. उसने खुद फेसबुक पर शादी की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वो कुकर को थामकर, शादी वाले कपड़े पहनकर खड़ा है. किसी तस्वीर में वह कुकर को किस करता हुआ दिखाई दे रहा है, किसी में वह कुकर के साथ पोज देता दिखाई दे रहा है. पोस्ट के कैप्शन में अनम ने लिखा- मैंने अपने चावल कुकर से शादी करने का फैसला किया क्योंकि यह, 'निष्पक्ष, आज्ञाकारी, प्यार करने वाला और खाना पकाने में मदद करने वाला है.'